रंग लगाने के तरीके

किस रिश्ते को होली पर कैसे रंग लगायें :-
कोरोना को ध्यान में रखते हुए होली पर्व मनाए :-
माता – पैर , पिता-सीने पर ,
पत्नी / पति – सर्वांग ,
बड़ा भाई -मस्तक ,
छोटा भाई – भुजायें,
बड़ी बहन – हाथ और माथे पर
 छोटी बहन – गाल,
 बड़ी भाभी / देवर – हाथ और पैर (ननद और देवरानी को खुली छूट )
 छोटी भाभी -सर और कन्धे (ननद खुली छूट )
 चाची / चाचा – सर से रंग उड़ेले ,
 ताई / ताऊ – पैर और माथे पर ,
 मामा / मामी – बच कर जाने न पायें ,
 बुआ / फूफा – जी भर कर रंग लगायें,
 पड़ोसी सिर्फ सूखा रंग ही लगायें उसमें इत्र जरुर डालें ,
 मित्र – मर्यादायें भूल कर रंग लगायें ,
 बॉस – माथे पर टिका लगायें ,
 बॉस की पत्नी – हाथ में रंग का पैकेट देकर नमस्कार कर
लें , 

शिष्टाचार की सीमा के अन्दर रंग लगायें ,
अनजाने व्यक्तियों को – सामाजिक मर्यादा और
शिष्टाचार का पूरा ध्यान रखें |
रंगों का त्योहार आपके लिए आनंदोत्सव साबित हो।

Happy Holi

Comments

Popular posts from this blog

GHAZAL LYRIC- झील सी ऑंखें शोख अदाएं - शायर: जौहर कानपुरी

Ye Kahan Aa Gaye Hum_Lyric_Film Silsila_Singer Lata Ji & Amitabh ji

SUFI_ NAMAN KARU MAIN GURU CHARNAN KI_HAZRAT MANZUR ALAM SHAH