सवर्ण कौन हैं

लेखक का पता नहीं वर्ना उसके नाम का उल्लेख अवश्य करता......

सवर्ण कौन है?
सामान्य कौन है?

-:: सवर्ण (General Category) कौन हैं ::-

जिस व्यक्ति पर एट्रोसिटी_एक्ट 89 के तहत बिना इन्क्वारी के भी कार्यवाई की जा सकती है,वह सवर्ण है‼️

जिसको जाति सूचक शब्द का उपयोग करके निर्भयता से गाली दी जा सकती है, वह सवर्ण है‼️

देश में आरक्षित 131 लोकसभा सीटो और 1225 विधानसभा सीटो पर चुनाव नही लड़ सकता है, लेकिन वोट दे सकता है, वो सवर्ण है‼️

जिसके हित के लिए आज तक कोई आयोग नही बना, वो सवर्ण है‼️

जिसके लिए कोई सरकारी योजना न बनी हो,
वो सवर्ण है‼️

जिसके साथ देश का संविधान भेदभाव करता है , वो सवर्ण है‼️

मात्र जिसको सजा देने के लिए NCSC और NCST का गठन किया गया वो सवर्ण है‼️

मात्र जिसे सजा देने के लिए हर जिले में विशेष SCST न्यायालय खोले गए हैं, वो अभागा सवर्ण है‼️

जो स्कूल में अन्य वर्गों के मुकाबले चार गुनी फीस दे कर अपने बच्चों को पढाता है, वो बेसहारा सवर्ण है‼️

नौकरी, प्रमोशन, घर allotment आदि में जिसके साथ कानूनन भेदभाव वैध है वह बेचारा सवर्ण है‼️

सरकारों व सविधान द्वारा सबसे ज्यादा प्रताड़ित किया जाने वाला सवर्ण है‼️

सबसे ज्यादा वोट देकर भी खुद को लुटापिटा ठगा सा अनुभव करने वाला सवर्ण है‼️

सभाओं में फर्श तक बिछा कर एक अच्छी सरकार की चाह में आपको सत्ता सौंपने वाला सवर्ण है ‼️

देश हित मे आपका तन मन धन से साथ देने वाला सवर्ण है‼️

इतने भेदभाव के बावजूद भी,
धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो की भावना जो रखता है, वह सवर्ण है‼️

सबका साथ सबका विकास में हमारी स्थिती क्या है ? विचार अवश्य करें‼️
समस्त सवर्ण परिवारों की तरफ से भारत सरकार को समर्पित ...

अगर आप को उपरोक्त बातें सही लगी हो तो कम से कम 5 सवर्ण लोगों कोअविलम्ब शेयर करें । ये बात माननीय प्रधानमंत्री तक अवश्य पहुँचनी चाहिए....

👏🏼

Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

Kavi Gopal Ji Shukla_Yaad Rahey Patni Do Dhari Talwar Hai_याद रहे पत्नी ...

गुरुदेव मेट्रो स्टेशन,कानपुर से कानपुर यूनिवर्सिटी तक सड़क का बद्द्तर हाल...