सब ठीक हो जाएगा
कोई बेहद करीबी जब बेवजह
मन की सारी भड़ास तुम पर निकाल दे
उस वक़्त तुम पलट कर उसे जवाब मत देना
उसके करीब जाकर उसे गले से लगा लेना
और कानों में हल्के से कहना
"सब ठीक हो जाएगा'
*******************
हर बात पे तुमसे बहस करने वाला दोस्त
जब अचानक चुप हो जाए
तुम्हारी फ़िज़ूल बातों का जवाब
वो एक सुनी मुस्कान से दे जाए
तब उसे 'बहुत एटीट्यूड आ गया है'
कहके उसके हाल पर मत छोड़ जाना
उसके पास जा के उसका हाथ थाम के
हल्के से कहना - 'सब ठीक हो जाएगा'
***********
जब कोई तेज तर्रार मुँहफट लड़की
अंधेरे कमरे के किसी कोने में बैठ
बुझी आँखों से देर तक
खिड़की से आसमान को तकती रहे
तब हिसाब बराबर करने के लिए
"क्यों खत्म हो गयी तुम्हारी सारी अकड़"
जैसे शब्दों से उसे ताने ना देना
उसके पास बैठकर उसके माथे को चूम कर कहना
'सब ठीक हो जाएगा'
************
बड़ी से बड़ी मुसीबत का सामना करने वाले
बुरे हालातों में भी मजबूती से खड़े रहने वाले
अचानक "तबियत ठीक नहीं है" कहकर
सवेरे देर तक बिस्तर से लिपटे रहे
तब उनकी बातों पर यकीन मत करना
वो ये कहने से डरते है की 'अब थक गया हूँ'
उनके पास जाना और उन्हें बताना कि "गिर जाने का मतलब हार जाना नहीं होता कमजोर ये वक़्त है तुम नहीं'
उन्हें चाय का कप थमा कर कहना
'सब ठीक हो जाएगा'
******************
कभी कोई तुमसे कहे की उन्हें भरोसा नहीं किसी पर
तब उनकी बातों को अपनी खिलाफत समझ
उन्हें जज मत करना..
दरअसल, वो डरते है फिर से छले जाने से
किसी के हाथों फिर से इस्तेमाल होने से
अपनी ही नज़रों में फिर से मज़ाक बन जाने से
वो अब किसी भी नए छलावे में आने से बचते है
तुम अपनी कोई सबसे कीमती चीज उन्हें थमा देना
और ये यकीन दिलाना की ये दुनिया
अब भी भरोसे के लायक है
*************************
भले उसने कभी बद से बदतर किया था सलूक तुमसे
जज़्बात के साथ किया था खिलवाड़ तुम्हारे
अगर,उसको भी कभी जीवन से धराशायी होते देखो
ज़िन्दगी से मजबूर लाचार होते देखो तब
'KARMA_WORKS' कहके उससे
मुंह फेर कर वहा से निकल मत जाना
उसके कंधे पर हाथ रखकर कहना 'सब ठीक हो जाएगा'
याद रहे तुम्हारा इंसानियत से रिश्ता कभी ख़त्म नहीं होना चाहिए।
**********************
जानता हूं 'सब ठीक हो जाएगा' कहने भर से नहीं होती कोई परेशानी खत्म, मगर याद रहे भरोसे से कहे दो शब्द भी इंसान में फिर से लड़ने की खड़े होने की निराशाओं से बाहर निकलने की ताकत दे जाते है और वो काफी होता है....
Comments
Post a Comment