मैं प्रधान मंत्रीजी के साथ हूं

-मैं प्रधान मंत्री जी के साथ हूं :-
शक्कर 45 से 35 हो गई, मिठाई खाओ ,
क्यों पेट्रोल-डीजल को रो रहे हो 😢😭

दालें 125 से 80 पर आ गई, दाल तड़का खाओ,
क्या पेट्रोल-डीजल को रो रहे हो 😢😭😢

6 साल पहले 2 लाख रुपये का इंश्योरैंस 5000/- से 6000/- में मिलता था, आज 330/- प्रति वर्ष में मिलता है, लेकिन पीना तो पेट्रोल है 😢😭😢

सीमेंट की कीमत रुपये में - भारत 250;  नेपाल 600; बांग्लादेश 500; श्रीलंका 500 लेकिन पीना तो पेट्रोल है ?😢😭😢😭

6 साल पहले 1000 Km के हवाई सफर का किराया 5000/- था, आज 6 साल बाद लगभग 3400 है। लेकिन पीना तो पेट्रोल है 😢😭😢

जब टमाटर 100रुपये किलो थे, तब चिल्ला रहे थे टमाटर महंगे हैं।
अब 20 रुपये किलो है।
अब खरीद लो और बाकि 80रु बचे उसका पेट्रोल भरवा लो
😄😜😜😝😝🤩🤩😛😛😝

6 साल पहले रेलवे स्टेशन पर सीढ़ी पर चल कर जाना पड़ता था, आज एक्सीलेटर पर चढ़ कर जाते है, लेकिन पीना तो पेट्रोल है 😢😭😢

6 साल पहले 9 सबसिडाइज़्ड LPG सिलिंडर मिलते थे, आज 12 मिलते हैं, लेकिन पीना तो पेट्रोल है।

एक बात जान लीजिये .., यदि मोदी आंतकवाद, काला धन, भ्रष्टाचार नही खत्म कर पाये, तो कोई माई का लाल कर भी नही पायेगा, वहीँ जंतर - मन्तर पर कैंडल लेके चक्कर काटोगे❗

अकेला व्यक्ति 130 करोड़ हिंदुस्तानियों के हिस्से का ज़हर .., " नीलकण्ठ " महादेव बनकर पी रहा है ...❗

एक अकेला व्यक्ति देश के अंदर मौजूद सारे राक्षसों के साथ-साथ अनगिनत विदेशी दुश्मनों ( पाकिस्तान सरकार ,  पाकिस्तान की सेना , आई एस आई , दाऊद इब्राहिम , हाफिज सईद , चीन ... ) के निशाने पर है ... ...

क्योंकि देश के इतिहास में पहली बार .., किसी अकेले आदमी ने इतने सारे दुश्मनों की एक साथ नींद हराम कर दी है ...❗

ये अच्छाई और बुराई का महासंग्राम है , हम को तैयार रहना है और अपने प्रधान मंत्री का साथ देना है ., क्योंकि अगर इन सभी राक्षसों ने प्रधान मंत्री को अगर अपने चक्रव्यूह में फंसा लिया तो .., फिर सदियों तक कोई दूसरा ऐसा नेता पैदा नहीं होगा ...❗

        मैं हमारे प्रधानमंत्रीजी के साथ हूँ।
          ☺☺🙏🙏

Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

Kavi Gopal Ji Shukla_Yaad Rahey Patni Do Dhari Talwar Hai_याद रहे पत्नी ...

गुरुदेव मेट्रो स्टेशन,कानपुर से कानपुर यूनिवर्सिटी तक सड़क का बद्द्तर हाल...