SHAYARI `15-05-2023

तुमसे अगर न मिलते तो शायद,

ये राज ही रह जाता कि, मुहोब्बत कैसी होती है ?

अंत का भी अंत होता है कुछ भी कहां अनन्त होता है !

पतझड भी एक घटना है बारह महीने कहां बसन्त होता है !!

लफ्ज़ जब बरसते हैं बनकर बूंदे !

मौन कोई भी हो मन भीग ही जाता है !!

 

सिर्फ सांसें चलते रहने को ही ज़िंदगी नहीं कहते !

आँखों में कुछ ख़्वाब और दिल में उम्मीदें होना भी ज़रूरी हैं.!!

कुछ उलझनों के हल वक्त पे छोड़ देना चाहिए !

बेशक जवाब देर से मिलेंगे लेकिन बेहतरीन होंगे !!

 

इन्सान के शरीर का सबसे खूबसूरत हिस्सा है दिल !

अगर वो साफ नही है तो चमकता चेहरा भी किस काम का !

खोई हुई चीज़ें अक्सर खूबसूरत लगने लगती हैं !

जैसे बीता हुआ वक्त बचपन और बिछडे हुए अपने !!


























 

Comments

Popular posts from this blog

GHAZAL LYRIC- झील सी ऑंखें शोख अदाएं - शायर: जौहर कानपुरी

Ye Kahan Aa Gaye Hum_Lyric_Film Silsila_Singer Lata Ji & Amitabh ji

SUFI_ NAMAN KARU MAIN GURU CHARNAN KI_HAZRAT MANZUR ALAM SHAH