SHAYARI

दुआ करो कि मैं उस के लिए दुआ हो जाऊँ !

वो एक शख़्स जो दिल को दुआ सा लगता है !!

- उबैदुल्लाह अलीम

--

वाइज़ के टोकने पे मैं क्यूँ रक्स रोक लूँ !*

उनका ये हुक़्म है के अभी नाचती रहूँ

--

खींचो न कमानों को न तलवार निकालो !

जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालो !!

-अकबर इलाहाबादी

--

मैं ज़िंदगी की दुआ माँगने लगा हूँ बहुत

जो हो सके तो दुआओं को बे-असर कर दे

इफ़्तिख़ार आरिफ़

--

माँगी थी एक बार दुआ हम ने मौत की !

शर्मिंदा आज तक हैं मियाँ ज़िंदगी से हम !!

--

कैसी लत लग गई,तेरे दीदार की..."

"देखूं तो दिल नहीं भरता,ना देखूं तो कहीं दिल नहीं लगता

--

माँग लूँ तुझ से तुझी को कि सभी कुछ मिल जाए

सौ सवालों से यही एक सवाल अच्छा है

- अमीर मीनाई

--

मुझे ज़िंदगी की दुआ देने वाले !

हँसी आ रही है तिरी सादगी पर !!

-गोपाल मित्तल

--

जाते हो ख़ुदा-हाफ़िज़ हाँ इतनी गुज़ारिश है !

जब याद हम आ जाएँ मिलने की दुआ करना !!

-जलील मानिकपूरी

--














Comments

Popular posts from this blog

GHAZAL LYRIC- झील सी ऑंखें शोख अदाएं - शायर: जौहर कानपुरी

Ye Kahan Aa Gaye Hum_Lyric_Film Silsila_Singer Lata Ji & Amitabh ji

SUFI_ NAMAN KARU MAIN GURU CHARNAN KI_HAZRAT MANZUR ALAM SHAH