Posts

Showing posts from November, 2016

क्या ममता बनर्जी के पास सबसे ज़्यादा काला धन है ?

क्या ममता बनर्जी के पास सबसे ज़्यादा काला धन है ? लगता है सबसे ज़्यादा काला धन ममता के पास है तभी पगलाई हुई है सुना है कि अब बुधवार को पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर करीब दो बजे से नोटबंदी के खिलाफ धरना पर बैठेंगीं। बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी के इस धरना में नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगे और ना ही उनकी पार्टी। वहीं लालू यादव और आरजेडी के कार्यकर्ता ममता बनर्जी के इस धरना में शामिल होंगे। नोटबंदी के मुद्दे पर नीतीश कुमार का समर्थन नहीं मिलने से ममता नाराज बताई जा रही है। हालांकि ममता का कहना है कि हर राजनीतिक पार्टी का अपना अलग-अलग स्टैंड होता है और मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगी। जो उनकी पार्टी का स्टैंड हो वो करेंगे।

फ़ौज के अधिकारियों की पत्नियों ने नगरोटा में सूझबूझ से बड़ा हादसा टाला

फ़ौज के अधिकारियों की पत्नियों ने  नगरोटा में सूझबूझ से बड़ा हादसा टाला  विगत दिवस जम्मू के नजदीक नगरोटा में मंगलवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ। इस आतंकी हमले में सात भारतीय जवान शहीद हो गए। लेकिन इस मुश्किल समय में अफसरों की पत्नियों की समझदारी और सूझबूझ की वजह से बड़ा नुकसान होने से बच गया।  जानकारी के मुताबिक, हथियारों से लैस पुलिस की वर्दी में आतंकियों ने 16 हेडकॉर्प्स से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर बनी आर्मी यूनिट में प्रवेश किया। उसके बाद आतंकी सबसे पहले वहां फैमिली हेडक्वार्टर में घुसने की फिराक में थे, ताकि वो वहां पर सैनिकों और अफसरों के परिवारों को बंधक बना सकें। हालांकि, अपने दो नवजात बच्चों को लेकर रह रही दो सैन्य अफसरों की पत्नियों के चलते वह अपने इस नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए। अगर वह अपने प्लान में कामयाब हो जाते तो बहुत नुकसान हो सकता था।  एक आर्मी अफसर ने बताया, ‘दो आर्मी अफसरों की पत्नियों ने साहस दिखाते हुए घर के कुछ सामानों की मदद से अपने क्वार्टर की एंट्री को ब्लॉक कर दिया, जिससे आतंकवादियों के लिए घर में दाखिल होना मुश्किल हो गया। अगर इन महिलाओं ने म
सुप्रभात, रफ्ता रफ्ता मेरी जानिब़, साँसे बढ़ती जाती हैं ! चुपके-चुपके काैन मेरे हक में दुआ पढता हैं !! संकलन: प्रदीप श्रीवास्तव  ग़ज़ल गायक

SUFI QALAM - NIRDHAN KE BHAGWAAN MAULA LAAJ BACHANA

Image
NIRDHAN KE BHAGWAAN MAULA LAAJ BACHANA निर्धन के भगवान मौला लाज बचाना ! तुम पे है अभिमान दास को सदा निभाना !! दया धरम के स्वामी तुमसे आस जुड़ी है ! इस मंगता को अपने दर से भीख दिलाना !! कैसे भूलूं तुमने बुझता दीप जलाया ! रोज़ तुम्हें मैं याद करूँ भेजूं शुकराना !! तोहरी बात बड़ी है मौला इस धरती पर ! अली अली कहना ही सब से बड़ा ख़ज़ाना !! अंधियारे में भटक न जाऊं मौला मेरे ! साहब आवे ज्ञान ऎसी समझ सिखाना ~ हज़रत शाह मंज़ूर आलम "कलंदर मौजशाही" ( हुज़ूर साहेब )

SUFI QALAQM - MAIN TERE KARAM KE SADKE TERE DAR PE KYA NAHI HAI

Image
मैं तेरे करम के सदके तेरे दर पे क्या नहीं है ! मुझे और कोई ऐसा कहीं दर मिला नहीं है !! कभी भूल कर न जाऊं कहीं और सजदा करने ! वही दर ब दर फिरेगा जो कहीं बिका नहीं है !!   वो है काबये मोहब्बत उसे दिल में रख लिया है ! कहीं कोई इस जहां में मेरे यार सा नहीं है !!  मैं तलाश में था जिसकी वही छाँव पा गया हूँ ! कि ये और सब हटा दो मेरे काम का नहीं है !!  यही मैकदा है जिसमे रहे मस्त होके मय कश ! कोई दैरो क़ाबा ऐसा अभी तक बना नहीं है !! ~ हज़रत शाह मंज़ूर आलम "कलंदर मौजशाही" ( हुज़ूर साहेब )

नोट बंदी के बारे में 10 बड़े झूठों का भंडाफोड़

नोट बंदी के बारे में 10 बड़े झूठों का भंडाफोड़ देश में 500 और 1000 रुपए के नोट बंद होने के बाद अफवाहों का दौरा शुरू हो गया है.   बड़े ताज्जुब की बात है कि लोग इन अफवाहों पर आंख मूंदे यकीन भी कर रहे हैं ।  मंगलवार रात जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने ‘ नोट बंदी महाअभियान ’ शुरू किए जाने की घोषणा की , सोशल मीडिया पर अफवाहों की बॉम्बारडिंग चालू हो गई । इन फर्जी खबरों को फैलाने में सबसे बड़ा हथियार ‘ सोशल मीडिया ’  साबित हुआ है. जाने सोशल मीडिया पर कौन कौन सी अफवाहें फ़ैल रही हैं.   अफरा-तफरी भरे इस माहोल में कुछ लोग अफवाहे फैलाकर गलत फायदा उठाना चाहते हैं । 1-       ट्रांसपोर्टर हड़ताल पर जा रहे हैं , इसलिए अपने घर का आवश्यक सामान पहले ही जुटा लें ये कहा गया कि वे सोमवार से हड़ताल पर जाएँगे ।   2-       मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए बोला गया कि बाज़ार में नक़ली नोट पहले से ही जमा है और वे ढेर सारी मात्रा में हैं  परंतु जहाँ भी गहराई से चेक किया गया वहीं ये पाया गया कि केवल फ़ोटो कापी नोट थे और जाली नोट जैसी कोई भी बात नहीं निकली । 3-       ये भी झूठ फैलाया गया कि 2000 के नए

नोट बंदी के बारे में 10 बड़े झूठों का भंडाफोड़

नोट बंदी के बारे में 10 बड़े झूठों का भंडाफोड़ देश में 500 और 1000 रुपए के नोट बंद होने के बाद अफवाहों का दौरा शुरू हो गया है.   बड़े ताज्जुब की बात है कि लोग इन अफवाहों पर आंख मूंदे यकीन भी कर रहे हैं ।  मंगलवार रात जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने ‘ नोट बंदी महाअभियान ’ शुरू किए जाने की घोषणा की , सोशल मीडिया पर अफवाहों की बॉम्बारडिंग चालू हो गई । इन फर्जी खबरों को फैलाने में सबसे बड़ा हथियार ‘ सोशल मीडिया ’  साबित हुआ है. जाने सोशल मीडिया पर कौन कौन सी अफवाहें फ़ैल रही हैं.   अफरा-तफरी भरे इस माहोल में कुछ लोग अफवाहे फैलाकर गलत फायदा उठाना चाहते हैं । 1-       ट्रांसपोर्टर हड़ताल पर जा रहे हैं , इसलिए अपने घर का आवश्यक सामान पहले ही जुटा लें ये कहा गया कि वे सोमवार से हड़ताल पर जाएँगे ।   2-       मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए बोला गया कि बाज़ार में नक़ली नोट पहले से ही जमा है और वे ढेर सारी मात्रा में हैं  परंतु जहाँ भी गहराई से चेक किया गया वहीं ये पाया गया कि केवल फ़ोटो कापी नोट थे और जाली नोट जैसी कोई भी बात नहीं निकली । 3-       ये भी झूठ फैलाया गया कि 2000 के नए

SHAYRI-लोगों ने कहा की मैं शराबी हूँ

Image
लोगों ने कहा की मैं शराबी हूँ , मैने कहा उन्हो ने आँखों से पिलाइ है. लोगों ने कहा की मैं आशिक़ हूँ , मैने कहा आशिक़ी उन्हो ने सिखाई है. लोगों ने कहा तू शायर दीवाना है , मैने कहा उनकी मोहब्बत रंग लाई है. ||

बांग्ला देश में हिंदुओं का क़त्ले आम

Image
है कोई माई का लाल हिंदुस्तान में जो खुल कर आवाज़ उठाये । छोटी छोटी बात पर सड़क से संसद तक कोहराम मचाने वाले राजनीतिज्ञों को क्या हिंदुओं पर ढाया जा रहा कहर नहीं दिख रहा है। धिक्कार है ? आज समाचार में ये देख कर मन बहुत व्यथित हो गया और कहने का मन हो गया । इसे चाहे जो भी कुछ कहे गलत है

GHAZAL - AANKH UNKI JHUKI JHUKI SI HAI

ग़ज़ल:-- आंख  उनकी  झुकी झुकी सी है। क्युं लगे हमको कुछ कमी सी है।। उनके आने की क्या ख़बर आई। वक़्त की  चाल  जो  थमी सी है।। उनका  दीदार  हो  गया है  क्या। क्युं  लगे  नब्ज़ यह  रुकी सी है।। उनसे मिलने को जा रहे हो क्या। चाल  क्युं  कर  दबी  दबी सी है।। किसके डर से हो भाग कर आए। सांस  क्युं कर फुली  फुली सी है।। दिल के बदले में दिल लिया है क्या। दिल की धड़कन बढ़ी बढ़ी सी है।। इश्क़  लगता  है हो गया ' अंजुम'। हर  अदा   में   जो   बेख़ुदी सी है।। ~ प्यासा अंजुम
Image
रुख से ज़ुल्फ़ जब सरके दिलकशी तो होती है ! चाँद के निकलने से चांदनी तो होती है !! क्या हुआ हसीनो से गर वफ़ा नहीं होती ! दोस्तों हर इंसान में कुछ कमी तो होती है !! ~ सकंलन  प्रदीप श्रीवास्तव  

UP BJP Campaign Song "Tambhedi Navdeep Jala "for upcomong UP Election

Image

ROOH-E-SHAYARI

तुम शब्दों की जादूगर हो, मै ख़ामोशी का सौदागर हू, तुम ने जब चाहा, जो चाहा, कह दिया, मै हर बार, हर बात हंस कर सह गया।
Image
यूँ देखते हो क्यूँ मुझे नज़रें उठा के तुम ! दीवाना कर रहे हो तमाशा बना के तुम !!  सुनते हैं एक नूर है रोशन हिजाब में !  दिखला दो इक झलक ज़रा परदा उठा के तुम !!   मैं हूँ तुम्हारा और तुम्हारा रहूँगा मैं ! क्यों आज़मा रहे हो मुझे आज़मा के तुम !! हमको बनाया आइना दीदार के लिए ! अब मुस्करा रहे हो ये सूरत मिटा के तुम !! रुसवाइयों का ख़ौफ़ था रुसवाइयाँ मिलीं ! अब क्या करोगे राज़-ए-मोहब्बत छुपा के तुम ॥  ये चाँद आसमा से ज़मीं पर उतर  पड़े ! एक बार देख लो जो इसे मुस्करा के तुम !!  ज़ीशान तुमने दिल को सनम खाना कर लिया !  अब क्या करोगे सू-ए -हरम सर झुका के तुम !! ~ ज़ीशान नियाज़ी 
कानपुर के पास हुई रेल दुर्घटना पर हम सभी दुख व खेद प्रकट करते हैा हम ईश्वर से दुआ करते इस विकट समय पर हमारी मदद करे.  परिवार के बिछड़े सदस्यों को मिलाने में हम सभी सहयोग करेंगे  05121072 kanpur help line 05101072 Jhansi help line
Image
हर एक ने कहा क्यूँ तुझे आराम न आया ! सुनते रहे हम लब पे तेरा नाम ना आया !!  विगत दिवस लाज रतन १७५ की गोल्डन जुबली समारोह में जे के  ऑर्गनाइज़ेशन के वाइस प्रेजिडेंट श्री ललित खन्ना जी ने अपने गीत से महफिले में समां बाँध दिया ।  

MEHFIL-E-GHAZAL ORGANISED BY LODGE RATAN 175, KANPUR

Image
क्या बताएं की जान गई कैसे ! फिर से दोहराएं वो घड़ी कैसे !! किसने रस्ते में चाँद रखा था ! मुझको ठोकर वहाँ लगी कैसे !! विगत दिवस लाज रतन १७५ की गोल्डन जुबली समारोह में कानपुर की जानीमानी शख़्सियत के बीच बहुत ही शानदार ग़ज़लों का प्रोग्राम रहा । सभी मेम्बरों ने दिल से सुना और मुझे भी सुनाने में बहुत आनंद आया । काश ऐसी महफिलें रोज़ सजती रहें जहां अच्छे सुनने वाले श्रोता मौजूद हो । शुक्रिया जनाब अखिलेश तिवारी (चार्टर्ड एकाउंटेंट) , श्री गौतम दत्ता , श्री शशी बाजपेई  (चार्टर्ड एकाउंटेंट ) और सभी मेम्बर्स एवं उनके परिवार सदस्य ।
Image
सुप्रभात, आये थे हँसते खेलते मैखाने में फ़िराक़ ! जब पी चुके शराब तो संजीदा हो गए !! aa.e the hañste khelte mai-ḳhāne meñ 'firāq' jab pī chuke sharāb to sanjīda ho ga.e ~ संकलन: प्रदीप श्रीवास्तव  ग़ज़ल गायक 
Image
आपके क्षेत्र के ATM में कैश है या नहीं ये जानने के लिए आप ब्राउज़र पर  आप www.cashnocash.com टाइप करें जब ओपन हो जाए तो अपने एरिया का पिन कोड नंबर  डाले आपको पता चल जायेगा कोन से ATM  में Cash है। सुविधाजनक पोर्टल के उपयोग से भीड़ से बचा जा सकता है।। उपयोग कर विश्वशनियता स्वयं समझे। इसे मैं आज़माया है १००% सही, आपका  प्रदीप श्रीवास्तव, ग़ज़ल गायक 
Image
2016.11.18-आज सुबह स्टेट बैंक में एक जिम्मेदार नागरिक की तरह लाइन लगा कर अपने खाते से रूपये निकाले । मोदी जी को सैल्यूट । जय हिंद जय भारत ।

राधे राधे, तुम ही राधा तुम ही कृष्णा, तुम ही हो सब कुछ बनवारी ! राधा बनकर खेल रहे हो आँख मिचौली तुम गिरधारी !! प्रदीप श्रीवास्तव, ग़ज़ल गायक

A Wedding Anniversary is the celebration of Love, Trust, Partnership, Tolerance and Tenacity.

AMRIT WACHAN-धन की यह तीन गतियाँ ही होती हैं

Image
भर्तृहरि ने कहा था :- धन की यह तीन गतियाँ ही होती हैं - दान, भोग और नाश . लेकिन जो न तो धन को दान में देता है और न ही उस धन का भोग करता है, उसके धन की तीसरी गति ही होती है अर्थात उसका धन नष्ट हो जाता है ! संकलन: प्रदीप श्रीवास्तव, ग़ज़ल गायक
Image
भर्तृहरि ने कहा था :- धन की यह तीन गतियाँ ही होती हैं - दान, भोग और नाश . लेकिन जो न तो धन को दान में देता है और न ही उस धन का भोग करता है, उसके धन की  तीसरी गति ही होती है अर्थात उसका धन नष्ट हो जाता है !  संकलन: प्रदीप श्रीवास्तव, ग़ज़ल गायक

सुप्रभात, छू जाते हो तुम मुझे हर रोज एक नया ख्वाब बनकर ! ये दुनिया तो खामखां कहती है कि तुम मेरे करीब नही !! संकलन: प्रदीप श्रीवास्तव

Aap ji nu Sri Guru Nanak Devji De Gurpurab dian Lakh-Lakh Vadaiyan HAPPY GURPURAB.... PRADEEP SRIVASTAVA

JAB KOI DARD UTHA-SUFI QALAM

जब कोई दर्द उठा दिल ने कहा या साबिर ! जब मिली कोई दवा दिल ने कहा या साबिर !! कौन से दर पे सदा देगा कहाँ जाएगा ! ख़ुश रहा उनका गदा दिल ने कहा या साबिर !!  सुनते हैं अपने ग़ुलामो की सदा शाहे करम !  ये नज़र आई अदा दिल ने कहा या साबिर !! ये करम आपका जारी रहे दुनिया में सदा ! देख कर शाने अता दिल ने कहा या साबिर !!  मर्तबा ग़ैब की दुनिया में बलन्दों से बलन्द !  अर्श से झाँका ख़ुदा दिल ने कहा या साबिर !!  ~ हज़रत शाह मंज़ूर आलम " कलंदर मौजशाही" (हुज़ूर साहेब) 

HERE IS THE COMPLETE TRUTH of Rs 2000 notes with a chip embedded in it

Image

दर पे सजदा करने आया ख़्वाजा एक बेचारा ।-SUFI QALAM

Image
दर पे सजदा करने आया ख़्वाजा एक बेचारा । आया दर्द जिगर में लेकर रखना रहम ख़ुदारा ॥ मेरे ख़्वाजा तुम हो दाता तुमसे चले गुज़ारा । हम टुकड़ों पर जीने वाले तुमने दिया सहारा ॥ इस धरती पर जीना ऐसे मुमकिन नहीं हुआ है । हर मंगता का जीवन दाता तुमने सदा संवारा ॥ जिसने पाई रूहे बक़ा उस दर से ही पाई । कामिल हो कर वो निकला जो दिल से तुम्हे पुकारा ॥ जलवा है इक जन्नत जैसे इस धरती पर उतरे । रातें जगमग लगैं सलोनी सुबह का मंज़र प्यारा ॥ ~ Hazrat Shah Manzoor Aalam

SOCHA HAI SHAHANSHA KAHUN - SUFI KALAM

Image
सोचा है शहंशाह कहूँ ऐसा लगो हो ! ए तुम तो अजब शान से इस दिल में रहो हो !! इक मौज-ए -तिलस्मात है ये हुस्न तुम्हारा ! शीशा सा खनक जाए है जब बात करो हो !! फिर क़ैद से उस ज़ुल्फे दुता के नहीं छूटा ! जिस पर भी नज़र डालो करामात करो हो !! सजदों के निशां दैर ओ हरम जाके पड़े तो ! बे पाए सनम कुछ न मिला ये भी सुनो हो !! आती हुई सद रंग की बौछार मिलेगी ! उस सहने चमन की तरफ़ ए यार चलो हो !! ~ हज़रत शाह मंज़ूर आलम "मौजशाही कलंदर"

4 पाकिस्तानी चौकियों को तबाह कर मारे 40 सैनिक, पहली बार LoC पर तोपों का इस्तेमाल

Image
4 पाकिस्तानी चौकियों को तबाह कर मारे   40 सैनिक , पहली बार LoC पर तोपों का इस्तेमाल   कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पिछले महीने एलओसी के पार इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान की 4 चौकियों को उड़ाने के लिए तोपों (आर्टिलरी गन्स) का इस्तेमाल किया था। इस कार्रवाई में 40 पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए थे। 13 साल में ऐसा पहली बार हुआ। बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच 2003 के शांति समझौते के बाद तोपों के इस्तेमाल का यह पहला केस सामने आया है। उधर , सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान 99 बार सीजफायर वॉयलेशन कर चुका है | सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने अब तक 99 बार सीजफायर तोड़ा है। एक सीनियर आर्मी अफसर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।   इन्होंने बताया- "पाकिस्तानी रेंजर्स लगातार सीमा पार से सीजफायर का वॉयलेशन कर रहे हैं। पाकिस्तान ने जम्मू इलाके में बॉर्डर पर 83 बार सीजफायर का वॉयलेशन किया है।" " कश्मीर में LoC पर पाकिस्तानी सेना की तरफ से 16 बार सीजफायर तोड़ा गया है।" पाकिस्तान की तरफ से हो रही फायरिंग में भारत को भी काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। अब तक सबसे अधिक नुक

नई दिल्ली का प्रदूषण

नई दिल्ली में पटाकों से जो प्रदूषण हुआ है वो मोदी जी ने जानबूझ कर करवाया है ताकि मैं खांस खांस कर मर जाऊं । ~केजरीवाल (रायता किंग)