Posts

Showing posts from December, 2016

SHAYARI-AAPKO PATAA.....

Image
आपको पता नहीं जब आपको पाता हूँ मैं ! या तो खो जाता हूँ मैं या खो दिया जाता हूँ मैं !! 

BHAJAN " BOL RI MERI MAINA RANI " PRADEEP SRIVASTAVA "GHAZAL SINGER "

Image

SHAYRI-MOHABBAT.....

मोहब्बत जिसको देते हैं, उसे फिर कुछ नहीं देते ! जिसे सब कुछ दिया है, उसको इस काबिल नहीं समझा !! संकलन: प्रदीप श्रीवास्तव, ग़ज़ल गायक  

SHAYARI-TU JIDHAR HUKM DE

Image
सुबह का नमस्कार, तू जिधर हुक्म दे बरसात उधर होती है ! तेरी रहमत से ख़ुदा शाम-ओ-सहर होती है !! नाज़ करती है ख़ुदा उनकी रहमत उसपर ! जिसपे सरकार-ए-दो आलम की नज़र होती है !! संकलन: प्रदीप श्रीवास्तव, ग़ज़ल गायक  

Kaley Dhan Pe Macha Bawal,Tumhey Mubaarq Naya Ye Saal ( PRADEEP SRIVASTA...

Image

SHAYRI-MERI TADAP...

Image
सुप्रभात, मेरी तड़प  तो कुछ भी नही है ! सुना है उसके दीदार के लिए आईने तरसते है !! अदाकारी जरा कमजोर है मेरी ! लोग कहते है इंसा बुरे हैं हम !!

SHAYARI-HUZUME GHAM....

Image
हुजूमे ग़म मेरी फितरत बदल नही सकता। मैं क्या करूँ मेरी अादत है मुस्कुराने की।

SHARYI-TUMSE MIL KAR BHI....

Image
तुमसे मिलकर भी दिल को न चैन आ सका ! तुमसे मिलना भी एक हादसा हो गया !! तू नही थी तो फ़ुरक़त का ग़म था मुझे ! अब ये ग़म है ये ग़म बेमज़ा हो गया !!

ROOH-E-SHAYARI,

Image
मय-ख़ाने में क्यूँ याद-ए-ख़ुदा होती है अक्सर मस्जिद में तो ज़िक्र-ए-मय-ओ-मीना नहीं होता ~ रियाज़ ख़ैराबादी .............. दिल का मातम किया नहीं जाता ! अब तो हमसे जिया नहीं जाता !! मुझको बदनाम करती है दुनिया ! नाम उनका लिया नहीं जाता !! ...................... कलम में ज़ोर जितना है, जुदाई की बदौलत है मिलने के बाद लिखने वाले लिखना छोड़ देते हैं! ................... कुछ इख्तियार नहीं किसी का तबिअत पर, यह जिस पर आती है बेइख्तियार आती है। .................... बात मोहब्बत की थी, तभी तो लूटा दी जिंदगी तुझ पे ।  जिस्म से प्यार होता तो तुझ से भी हसीन चेहरे बिकते है,बाजार में !! ....................... जिंदगी गुजर गई सबको खुश करने मे जो खुश हुये वो अपने नही थे ........................ कोशिश करता हूँ कि अंधेरे खत्म हो लेकिन ! कहीं जुगनू नही मिलता कहीं चाँद अधूराहै !!  ................... शतरंज खेलते रहे वो हमसे कुछ इस कदर; कभी उनका इश्क़ मात देता तो कभी उनके लफ्ज़! ..................... सर्दियाँ भी कैसी सर्द होती हैं, सर्द मौसम सी बेदर्द

HAPPY CHIRSTMAS

Image
Christmas is the perfect time to celebrate the love of God and family and to create memories that will last forever. Jesus is God’s perfect, indescribable gift. The amazing thing is that not only are we able to receive this gift, but we are able to share it with others on Christmas and every other day of the year. – Joel Osteen

SHAYARI - MAIN USKI ANKH SE..

Image
मैं  उसकी आँख से छलकी शराब पीता हूँ !  ग़रीब हो के भी मंहगी शराब पीता हूं !!  पुराने चाहने वालों की याद आने लगे ! इसी लिए मैं पुरानी शराब पीता हूँ !!  संकलन: प्रदीप श्रीवास्तव, ग़ज़ल गायक 

SHAYRI-FAQEER HO KE..

Image
फ़क़ीर हो के ज़माने में नाम करते हैं ! ज़मीं पे रह के फ़लक़ पर क़याम करते हैं !!  जो काम दुनिया में शाहों के बस की बात नहीं ! वो काम मेरे नबी की ग़ुलाम करते हैं !!  संकलन: प्रदीप श्रीवास्तव  ग़ज़ल गायक 

MODI JI IN KANPUR

 कानपुर , माननीय नरेंद्र मोदी जी ने जो दहाड़ लगाई वो देखने, सुनने और मनन करने लायक है । ऐसी दहाड़ सिर्फ वो ही व्यक्ति कर सकता है जिसके अंदर इंसानियत हो, ईमानदारी हो, निडरता हो, और भारत के उज्जवल भविष्य के लिए कुछ कर गुजरने की ललक हो। वाह क्या बात कही है । लोक सभा और विधान सभा का इलेक्शन एक साथ होना चाहिए । इस बात का प्रत्येक व्यक्ति को समर्थन करना चाहिए । https://youtu.be/XC7GX0qr9i4

SHAYRI-KAAM KUCH AA NA SAKI....

Image
काम कुछ आ न सकी रस्म-ए-शनासाई भी ! शामिल-ए-बज़्म थी शायद मिरी तन्हाई भी !! ख़ैर मैं तो इसी क़ाबिल था मगर ये तो बता !  ज़िंदगी क्या तू किसी को कभी रास आई भी !! ~ मुशफ़िक़ ख़्वाजा *** आँख से दूर न हो दिल से उतर जाएगा ! वक़्त का क्या है गुज़रता है गुज़र जाएगा !! ज़िंदगी तेरी अता है तो ये जाने वाला ! तेरी बख़्शिश तिरी दहलीज़ पे धर जाएगा !! ~ अहमद फ़राज़ 

ब्रेकिंग न्यूज़ - यासीन भटकल सहित पांच आतंकियों को फांसी

Image
ब्रेकिंग न्यूज़ - यासीन भटकल सहित पांच आतंकियों को फांसी   राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष कोर्ट ने सोमवार को यासिन भटकल सहित 5 लोगों को फांसी की सजा सुनाई है. इससे पहले विशेष कोर्ट ने हैदराबाद के दिलसुखनगर इलाके में 2013 में हुए ब्लास्ट के पांच आरोपियों को दोषी ठहराया था. इस मामले में इंडियन मुजाहिदीन के 5 आतंकियों असदुल्लाह अख्तर, तहसीन अख्तर, यासीन भटकल, रहमान, एज़ाज़ शेख और रियाज़ भटकल पर केस दर्ज किया गया था. एनआईए के अनुसार रियाज भटकल अभी भी फरार है. हैदराबाद के भीड़-भाड़ वाले इलाके दिलसुखनगर में 21 फरवरी, 2013 को हुए दो भीषण आतंकी बम विस्फोटों में कम से कम 18 लोग मारे गए तथा 119 से अधिक घायल हुए थे.

INDIA JUNIOR WORLD HOCKEY CHAIMPION

Image
                            जूनियर वर्ल्ड कप हॉकी २०१६ में भारत बना १५ साल बाद चैम्पियन  भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने दूसरी बार वर्ल्ड कप खिताब जीत लिया है. लखनऊ में खेले गए फाइनल मुकाबले में उसने बेल्जियम को 2-1 से हरा दिया. भारत ने 2001 के बाद पहली बार खिताब जीता है. एक बार से ज्यादा खिताब जीतने के मामले में भारत अब जर्मनी के बाद दूसरी टीम हो गई है. दो बार चैंपियन होने के अलावा यह टीम 1997 में रनर अप रही थी. तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में जर्मनी ने ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हरा दिया. फाइनल मुकाबले में पूरी तरह भारत का दबदबा रहा. बेल्जियम हमेशा भारत के आसपास पहुंचने की कोशिश में ही लगा रहा. पेनल्टी कॉर्नर को छोड़ दिया जाए, तो बेल्जियम मैच में कभी भी गोल करने के आसपास दिखाई नहीं दिया. बेल्जियम के खिलाफ मैच में भारत आठवें मिनट में गुरजंत सिंह के गोल से बढ़त बनाई. गुरजंत ने मुश्किल एंगल से रिवर्स हिट के जरिए गोल किया. 22वें मिनट में सिमरनजीत सिंह ने गोल करके भारत को 2-0 की बढ़त दिला दी. हाफ टाइम पर स्कोर 2-0 था. भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट की तरह पेनल्टी कॉर्नर पर जरूर चूकती रही. लेकिन इस

RBI OFFICER INVOLVED IN EXCHANGE OF RUPAY

रिज़र्व बैंक के कर्मचारियों पर मंत्री के पुराने नोट बदलने का आरोप  बंगलौर  में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के चार कर्मचारी और एक मैनेजर पर कथित तौर पर कर्नाटक सरकार में शामिल एक मंत्री के पुराने नोट एक्सचेंज कराने में मदद करने का आरोप है।ये कर्मचारी सीबीआई के रडार पर हैं। इन कर्मचारियों में एक मैनेजर स्तर का अधिकारी भी शामिल है। सीबीआई सूत्रों ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया कि इन कर्मचारियों पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है। इसमें एक सीनियर आरबीआई अधिकारी का भी नाम सामने आ रहा है। अगर आरोप सही साबित हुआ तो इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया में चलाई जा रही एक ऑनलाइन पीटीशन में पीएम मोदी से आग्रह किया गया है कि इसकी सीबीआई से जांच हो। इस पीटीशन में एक वरिष्ठ आरबीआई अधिकारी पर आरोप हैं कि उसने रिजर्व बैंक के जूनियर अधिकारियों की मदद से कर्नाटक के मंत्री का काला धन सफेद किया था। गौरतलब है कि शनिवार को सीबीआई ने 1.99 करोड़ रुपये को 2,000 और 100 रुपये के नोटों में कथित तौर पर बदलने को लेकर बेंगलुरु में आरबीआई की नकदी विभाग के दोकर्मचारियोंको गिरफ्तार किया था। इसस

CHAP TILAK SAB CHINHI by PRADEEP SRIVASTAVA

Image

AAO RINDO CHALO 23 5 2011 AT STATUS

Image

HE KRISHNA GOVIND HARE MURARI- SIGNER PRADEEP SRIVASTAVA ( +91 9984555545 )

Image

SHAYRI- TUJHKO MASJID .......

शुभरात्रि, तुझ को मस्जिद है मुझ को मय-ख़ाना ! वाइज़ा अपनी अपनी क़िस्मत है !! ~ मीर तक़ी मीर

PM Narendra modi speech with indonesian president 12/12/16

Image

SHAYRI - JITNA SAMJHAYA GAYA .......

जितना समझाया गया रोका गया ! आप की जानिब ये दिल बढ़ता गया !! इस तरह देखा नज़र ने आपको! फिर न दुनिया की तरह देखा गया !! ~प्रदीप श्रीवास्तव "रौनक़ कानपुरी"

SHAYRI - AKSAR WAHO LOG......

हमारे होसलो की दाद दुनिया को आँधिया देंगी। अभी इज्ज़त से हमारा नाम तूफान लेता है। ...... अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उंगलिया ! जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती !!

SHAYARI-जहाँ जाके चैन से रह सकूँ,

Image
जहाँ जाके चैन से रह सकूँ, मुझे उस गली की तलाश है ! तुझे है ख़ुदा की जो आरज़ू, मुझे बेख़ुदी की तलाश है !! ~प्रदीप श्रीवास्तव"रौनक़ कानपुरी"

MEHFIL-E-GHAZAL IN THE MARRIAGE FUNCTION OF SRI UMESH JINDAL AT ORIENT RESORT

Image
  रूठ कर तेरी जुल्फों से चाँद भी सहम गया । दागदार तो था ही बादलों में भी छिप गया।। विगत दिवस हमारे मित्र श्री उमेश जिंदल के छोटे भाई के विवाह के अवसर पर ओरिएंट रिज़ॉर्ट में शानदार प्रोग्राम रहा । ख़ास तौर पर हमारे द्वारा गाया गया जयमाल गीत को सभी ने बहुत पसंद किया और प्रशंसा की । इनके परिवार के मांगलिक अवसर पर ये मेरा चौथा प्रोग्राम है और विगत २० वर्षों से इनका प्यार और सहयोग मिल रहा है । ओरिएंट रेज़ॉर्ट के श्री रवि श्रीवास्तव और उनके स्टाफ का भरपूर सहयोग मिला ।  

SHAYRI - ZINDGI BHAR NIBHANE KA.......

Image
ज़िन्दगी भर निभाने का वादा तो है ।  ज़िन्दगी रूठ जाए तो मैं क्या करूँ ॥  ~ प्रदीप श्रीवास्तव "रौनक़ कानपुरी"    

SHAYRI-JAISI BHI GUZARTI HAI

सुप्रभात, जैसी भी गुज़रती है आइए गुज़र कर लें, मैकदे के साए में ज़िंदगी बसर कर लें !! ऐसे कौन जानेगा इस जहाने फ़ानी में, आइए वफ़ा सीखें दिल में जिसके घर कर लें !! ~ हज़रत शाह मंज़ूर आलम शाह "मौजशाही"(हुज़ूर साहेब हमारे पीर)

QATEEL SHIFAI -तुम्हारी अंजुमन से उठ के दीवाने कहाँ जाते !

Image
तुम्हारी अंजुमन से उठ के दीवाने कहाँ जाते !  जो वाबस्ता हुए तुमसे वो अफ़साने कहाँ जाते !! निकल कर दैर-ओ-क़ाबा से अगर मिलता न मैख़ाना !  तो ठुकराए हुए इंसान ख़ुदा जाने कहाँ जाते !! तुम्हारी बेरुख़ी ने लाज रख ली बादा ख़ाने की ! तुम आँखों से पिला देते तो पैमाने कहाँ जाते !! चलो अच्छा हुआ काम आ गई दीवानगी अपनी ! वगरना हम ज़माने भर को समझाने कहाँ जाते !! क़तील अपना मुक़द्दर ग़म से बेगाना अगर होता !  फिर तो अपने पराये हम से पहचाने कहाँ जाते !! ~ क़तील शिफ़ाई

VYANG - हद हो गई भाई,

हद हो गई भाई, आप कह रहे हो नोट बंदी में 50 दिन कष्ट सह लो. अभी कह रहे हो सिनेमा में राष्ट्रगान के लिए खड़े हो जाओ,  कल को कहोगे सड़क पर थूको मत.  परसों दीवाल पर पेशाब करने से मना करोगे,  उसके अगले दिन रेलवे ट्रैक गन्दा करने से भी रोक दोगे.  उधर कचड़ा मत फेंको ये न करो वो न करो फिर 2 से ज़्यादा बच्चे पैदा नहीं करने दोगे, उसके बाद सबके बच्चों को 2 साल तक सेना में जाने की भी ज़बर्दस्ती करोगे.  फिर बोलोगे बिधायक और सांसद के लिये शिक्षा और दो साल का सेना में नौकरी भी अनिवार्य होगा।।  झोलटंग समझ लिए हो क्या?  ये कैसा भारत बनाना चाहते हो?  आखिर हम अनपढ़, जाहिल, काहिल, घूसखोर, मक्कार लोग कहाँ जाएंगे, अंधेरगर्दी है क्या? अजी हमारे कोई अधिकार हैं भी या नहीं ? हम भी इसी धरती पर पैदा हुए हैं। ये कैसा प्रजातंत्र है? हम संसद चलने नहीं देंगे.......!

FILM SONGS-NA MUNH CHUPA KE JIYO

ना मुँह छुपा के जियो - ना मुँह छुपा के जियो और ना सर झुका के जियो गमों का दौर भी आए तो मुस्कुरा के जियो घटा में छुप के सितारे फना नहीं होते अंधेरी रात के दिल में दीये जला के जियो ना मुँह छुपा... ना जाने कौन सा पल मौत की अमानत हो हर एक पल की खुशी को गले लगा के जियो ना मुँह छुपा... ये जिंदगी किसी मंजिल पे रूक नहीं सकती हर इक मकाम से आगे कदम बढ़ा के जियो ना मुँह छुपा... Movie/Album : हमराज़ (1967) Music By : रवि Lyrics By : साहिर लुधियानवी Performed By : महेंद्र कपूर

:: बहुत ही उपयोगी दोहे ::

::  बहुत ही उपयोगी दोहे   ::   पानी में गुड डालिए , बीत जाए जब रात! सुबह छानकर पीजिए , अच्छे हों हालात!! धनिया की पत्ती मसल , बूंद नैन में डार! दुखती अँखियां ठीक हों , पल लागे दो-चार!! ऊर्जा मिलती है बहुत , पिएं गुनगुना नीर! कब्ज खतम हो पेट की , मिट जाए हर पीर!! प्रातः काल पानी पिएं , घूंट-घूंट कर आप! बस दो-तीन गिलास है , हर औषधि का बाप!! ठंडा पानी पियो मत , करता क्रूर प्रहार! करे हाजमे का सदा , ये तो बंटाढार!! भोजन करें धरती पर , अल्थी पल्थी मार! चबा-चबा कर खाइए , वैद्य न झांकें द्वार!! प्रातः काल फल रस लो , दुपहर लस्सी-छांस! सदा रात में दूध पी , सभी रोग का नाश!! भोजन करके रात में , घूमें कदम हजार डाक्टर , ओझा , वैद्य का , लुट जाए व्यापार !! घूट-घूट पानी पियो , रह तनाव से दूर एसिडिटी , या मोटापा , होवें चकनाचूर!! अर्थराइज या हार्निया , अपेंडिक्स का त्रास पानी पीजै बैठकर ,   कभी न आवें पास!! रक्तचाप बढने लगे , तब मत सोचो भाय सौगंध राम की खाइ के , तुरत छोड दो चाय!! सुबह खाइये कुवंर-सा , दुपहर यथा नरेश भोजन लीजै रात