SUBSCRIPTION OF POLITICAL PARTIES ?
तहलका न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली. देश में साफ़ सुथरे चुनाव कराने के चुनाव आयोग की पहल को एक रिपोर्ट से धक्का लगा है. इसके अनुसार चंदा लेने में सबसे आगे कांग्रेस रही है. वहीँ बीएसपी के पास 100 फीसदी अज्ञात सोर्सेज से चंदा आया है. राष्ट्रीय दलों में चंदा जुटाने में अव्वल रहने वाली कांग्रेस ने अननोन सोर्सेज से सबसे ज्यादा 3323.39 करोड़ रुपए की रकम चंदे से जुटाई है. क्षेत्रीय दलों में बेनामी चंदा उगाही में समाजवादी पार्टी ने सभी को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कांग्रेस और सपा दोनों गठबंधन के तहत देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में चुनाव लड़ रही हैं. इस तथ्य का खुलासा देश में पारदर्शी चुनाव के लिए प्रयासरत संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की एक एनालिसिस रिपोर्ट में हुआ है. एडीआर ने देश के सभी छह राष्ट्रीय पार्टियों और 51 रीजनल पार्टीज को मिलने वाले चंदे का एनालिसिस किया है. यह रिपोर्ट इन दलों को साल 2004 से 2014-15 तक विभिन्न सोर्सेज से मिलने वाले चंदे को लेकर तैयार की गई है. इस रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि 2004 से 2014-15 के दौरान 6 राष्ट्रीय और 11 क्षेत्रीय दलों की