cyber fraud E Cgalla
अब E-Challan को साइबर ठगों ने बनाया हथियार, लिंक खोलते ही बैंक अकाउंट हो रहा है खालीl
अगर आपके मोबाइल फोन पर भी ट्रैफिक रूल ब्रेक (Traffic Rule) करने को लेकर फाइन जमा करने संबंधित कोई मैसेज आया है तो आप फौरन अलर्ट हो जाएं। कहीं ऐसा न हो कि रूल ब्रेक का फाइन भरने के लिए आप मैसेज में आए लिंक ओपन करें और इधर आपका अकाउंट खाली हो जाए। जी हां, इन दिनों साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगने का नया फार्मूला तैयार किया है। ई-चालान (E-Challan) साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) का एक नया हथियार बना हुआ है।
फर्जी लिंक बनाकर (Fake Link) ये लोग मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से भेजते हैं, जिसमें ट्रैफिक नियम तोड़ने ( Traffic Rule) का जिक्र होता है। उसी आधार पर फाइन की राशि जमा करने को भी कहा जाता है। अन्यथा कानूनी कार्रवाई का हवाला भी दिया जाता है। आम पब्लिक इसमें आसानी से फंस जाती है और फाइन जमा करने के लिए लिंक भी ओपन करने लगती है।
#cybertips
1-E-Challan का मैसेज किसी मोबाइल नंबर से नही भेजा जाता है।
2- E-challan का मैसेज आने पर mparivahan की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर चेक करे या चालान जमा करे।
#cybersefty #cybercrime #echallan
अपने सभी जानकार को अलर्ट करें
Comments
Post a Comment