Jaam Chalne Lage_Pradeep Srivastava Live on 04-09- 2021

जाम चलने लगे दिल मचलने लगे चेहरे चेहरे पे रंगे-शराब आ गया

बात कुछ भी न थी बात इतनी हुई आज महफ़िल में वो बेनकाब आ गया

 

दिलकशी क्या कहें नाज़ुकी क्या कहें ताजगी क्या कहें जिंदगी क्या कहें

हाथ में हाथ उसका वो ऐसे लगा जैसे हाथों में कोई गुलाब आ गया

 

हुस्न वाले तेरी बात रखनी पड़ी आ गयी इम्तेहान की वो आखिर घडी

पूछ ले पूछ ले आइना ही तो है देख ले आज तेरा जवाब आ गया

 

नाम अपना कहीं पर लिखा तो नहीं बस इसी बात का आज करले यकीन

आओ राही जरा पूछ कर देख ले अपने दिल की वो खोले किताब आ गया

https://youtu.be/Szm0hyTCZyg


Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

आतिफ आउट सिद्धू पर बैंड

Ghazal Teri Tasveer Se Baat Ki Raat Bhar- Lyric- Safalt Saroj- Singer- P...