SHAYARI 03-05-2022
लोग कहते
हैं ज़मीं पर किसी को ईश्वर नहीं मिलता,
शायद उन
लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता !
कुछ लोग किस्मत की तरह होते है जो दुआ से मिलते है !
और कुछ लोग दुआ की तरह होते है जो किस्मत बदल देते है !!
तनाव से केवल समस्याएं ही जन्म ले सकती है,
समाधान खोजना है,तो हर हाल में मुस्कराना ही पड़ेगा
!
उनके हाथ से जिसने पी वो घर नहीं लौटा,
प्यास फिर नहीं बुझती बस यही क़यामत है !
- हुज़ूर साहेब
आज़माइए अपने रिश्तों को,
पतझड़ में,
सावन में तो हर पत्ता हरा नज़र आता है !
कोशिश बहुत की के राज-ए-मोहब्बत बयां न हो,
पर मुमकिन कहां है के आग लगे और धुंआ न हो.
ये ताज़गी ये नज़ाकत कहाँ से आई है।
ज़ुबाँ में ऐसी नफ़ासत कहाँ से आई है ।।
ये शाख़ ए गुल भी तुम्हें देखकर है शर्मिंदा,
बदन में ऐसी लताफ़त कहाँ से आई है।
गुलों में रँग ,बहारों में कैफ़,
है जिससे,
मुझे बता कि वो नक़हत कहाँ से आई है।
कौन कहता है कामयाबी किस्मत तय करती है,
इरादों में दम हो तो मंजिलें भी झुका करती हैं
!
Comments
Post a Comment