कानपुर का महापौर कैसा हो ?

मित्रों,
पिछले कानपुर के कई महापौर के चुनाव के बाद यही समझ में आता है कि महापौर किसी पार्टी का नहीं होना चाहिए | क्यूँ की उसकी आंख, उसका दिल और दिमाग़ पार्टी के निर्देशानुसार चलता है | पिछले महापौर के कार्यों का आंकलन करेंगे तो आप मेरी बात को सच मानेगे |
इसलिए मेरी राय में महापौर निर्दलीय होना चाहिए, जिसके पास इंसानियत का जज़्बा हो जो सभी को एक निगाह से देखे |
आपकी राय का मुन्तज़िर हूँ ?

Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

आतिफ आउट सिद्धू पर बैंड

Ghazal Teri Tasveer Se Baat Ki Raat Bhar- Lyric- Safalt Saroj- Singer- P...