SHAYRI
रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई !
तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई !!
...................
झरनों से मधुर संगीत न सुनाई देता !!
जो राहो में उनके पत्थर न होते !!
.................
बहुत शौक था सबको जोड़ के रखने का !
होश तब आया जब अपने वजूद के टुकड़े देखे !!
,...............
जबसे तेरी रुसवाई से डर ने लगा हूँ मैं
तेरी गली से बच के गुज़र ने लगा हूँ मैं.....
...................
खुद के किये से कुछ नहीं होता शाद
खुदा की देन है इनसां का मशहूर होना..
..................
किलकारियाँ लिख दो किरदार में मेरे,
बीते वक़्त में लौट कर जाना है मुझे !!
(अनिल माहेश्वरी)
..................
Comments
Post a Comment