Posts

Showing posts from August, 2020

क्यों जरूरी है जनसंख्या नियंत्रण कानून

रूस का क्षेत्रफल - 1 करोड़ 71 लाख वर्ग किमी और जनसंख्या 14.5 करोड़ के आसपास । * कनाडा का क्षेत्रफल - 99.84 लाख वर्ग किमी और जनसंख्या 3.7 करोड़ के आसपास । * अमेरिका का क्षेत्रफल - 98.26 लाख वर्ग किमी और जनसंख्या 33 करोड़ के आसपास । * चीन का क्षेत्रफल - 95.96 लाख वर्ग किमी और जनसंख्या 143 करोड़ के आसपास * ब्राजील का क्षेत्रफल - 85.14 लाख वर्ग किमी और जनसंख्या 21 करोड़ के आसपास * ऑस्ट्रेलिया का क्षेत्रफल - 77.41 लाख वर्ग किमी और जनसंख्या 25.5 करोड़ के आसपास और देखिए * भारत का क्षेत्रफल - 32.87 लाख वर्ग किमी और जनसंख्या 130 करोड़ के आसपास * अब बताइए भारत उन्नति करेगा तो कैसे? रूस, अमेरिका, कनाडा, चीन, ब्राजील और ऑस्ट्रेलिया उन्नति क्यों न करें। क्योंकि वहाँ #जमीन अधिक और #जनसंख्या कम केवल और केवल चीन को छोड़कर लेकिन जमीन के मामले में वो हमसे तीन गुना ज्यादा हैं। यानी चीन का जमीन इतना ज्यादा है कि 3 हिंदुस्तान बन सकते है। चीन इतना बड़ा है। इतना छोटा सा भारत और 130 करोड़ आबादी। इसलिए जो लोग बेरोजगारी और गरीबी की बात करते है वो पहले जनसँख्या नियंत्रण कानून की मांग करें।

-:: गुलाब सखी का चबूतरा ::-

Image
-:: गुलाब सखी का चबूतरा ::-     यदि राधा नाम भूल से भी निकल जाये तो भी राधा रानी उसे अपना लेती है। राधा रानी भक्त गुलाब सखी की कहानी बरसाने में प्रेम सरोवर के मार्ग पर एक समाधि बनी हुई है जिसे सब गुलाब सखी के चबूतरे के नाम से जानते हैं। गुलाब एक गरीब मुस्लमान था। राधा रानी सब पर कृपा करती हैं। ये बरसाने में श्रीजी के मंदिर में सारंगी बजाता था और जो पैसा मिल जाता था। उससे अपना पेट पालता था। इसकी एक बेटी थी , जिसका नाम था राधा! जब समाज गायन होता था तो वो लड़की बड़ा भाव-विभोर होकर राधा रानी के सामने नृत्य करती थी। जब कन्या बड़ी हुई तो लोगो ने कहना शुरू कर दिया गुलाब! अब तो तेरी बेटी जवान हो गई है , अब इसके लिए कोई लड़का देख ना। उस भक्त ने कहा कि , राधा! राधा रानी की बेटी है , जब वो कृपा करेगी तो शादी हो जाएगी। मेरे पास इतना पैसा नही है कि में व्यवस्था कर सकूं। लोगो ने कहा कि , तुम लड़का तो देखो! व्यवस्था हम कर देंगे। उस भक्त गुलाब ने एक लड़का देखा और बेटी का विवाह कर दिया। बेटी चली गई अपनी ससुराल। तीन दिन हो गए पर बेटी को भुला नही पा रहा था। खाना-पीना सब छूट गया। ना सारंगी

-:: क्या 50 साल का कर्मचारी बूढ़ा और 50 साल का नेता जवान होता है ::-

Image
-:: क्या 50 साल का कर्मचारी बूढ़ा और 50 साल का नेता जवान होता है ::- सरकार ने फरमान जारी किया है , कि 50 साल से ज्यादा उम्र के कर्मचारियों को कार्य कुशलता की समीक्षा के आधार पर जबरन रिटायर किया जाएगा. इसलिए आओ सब भारत वासी आज और अभी प्रण करें , कि पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक ऐसे किसी नेता को वोट देकर नहीं चुनेंगे , जो 50 वर्ष से अधिक उम्र के हों , ताकि देश की   कार्य कुशलता प्रभावित न हो , और मेरा भारत और महान बन सके और नीचे लिखे अनुसार यह कानून भी अनिवार्य रूप से सभी पर लागू हो ? 1 - नेताओं को भी पचास साल की उम्र में रिटायर कर दिया जाये 2 - क्यों नहीं , नेताओं को भी पुरानी पेंशन से वंचित किया जाये , और NPS   लागू की जाए   ? 3 - क्यों नहीं , नेताओं को विधानसभा सदस्य बनने के लिए स्नातक व लोकसभा सदस्य के लिए परास्नातक होना अनिवार्य किया जाये ? 4 - क्यों नहीं कानून मंत्री बनने के लिए LAW की डिग्री अनिवार्य हो. 5 -   स्वास्थ्य मंत्री बनने के लिये MBBS की डिग्री अनिवार्य हो. 6 - समाज कल्याण के लिए समाजशास्त्र की डिग्री अनिवार्य हो.

-:: "समय" तो "प्रभु के ही हाथ" में हैं ::-

Image
-:: "समय" तो "प्रभु के ही हाथ" में हैं ::-   रात के ढाई बजे था , एक सेठ को नींद नहीं आ रही थी । वह घर में चक्कर पर चक्कर लगाये जा रहा था। पर चैन नहीं पड़ रहा था । आखिर थक कर नीचे उतर आया और कार निकाली । शहर की सड़कों पर निकल गया। रास्ते में एक मंदिर दिखा सोचा थोड़ी देर इस मंदिर में जाकर भगवान के पास बैठता हूँ। प्रार्थना करता हूं तो शायद शांति मिल जाये। वह सेठ मंदिर के अंदर गया तो देखा , एक दूसरा आदमी पहले से ही भगवान की मूर्ति के सामने बैठा था । मगर उसका उदास चेहरा , आंखों में करूणा द रष रही थी। सेठ ने पूछा " क्यों भाई इतनी रात को मन्दिर में क्या कर रहे हो ?"   आदमी ने कहा " मेरी पत्नी अस्पताल में है , सुबह यदि उसका आपरेशन नहीं हुआ तो वह मर जायेगी और मेरे पास आपरेशन के लिए पैसा नहीं है । उसकी बात सुनकर सेठ ने जेब में जितने रूपए थे   वह उस आदमी को दे दिए । अब गरीब आदमी के चहरे पर चमक आ गईं थीं । सेठ ने अपना कार्ड दिया , और कहा इसमें फोन नम्बर और पता भी है और जरूरत हो तो निसंकोच बताना। उस गरीब आदमी ने कार्ड वापिस दे दिया और कहा , "