SUFI - मैं तो श्याम सुंदर संग खेलूँगी होली~ हज़रत शाह मंजूर आलम “कलंदर मौजशाही”

 

MAIN TO SHYAM SUNDER SANG KHELUNGI HOLI

मैं तो श्याम सुंदर संग खेलूँगी होली

चित्त लाग गई जो भी होनी थी हो ली

 

कोई रंग चढ़े , मेरी बात बने

मेरे भाग जागे, मोरे पिया जो मिले

मोरे पिया जो मिले तो मैं खेली रे खेली

चित्त लाग गई जो भी होनी थी हो ली

मैं तो श्याम सुंदर संग खेलूँगी होली

 

पिया तेरी भली, हर बात बड़ी

मैं तो हार गई, मेरी कुछ न चली

जाने कैसी है क्या तेरी गली रे गली

चित्त लाग गई जो भी होनी थी हो ली

मैं तो श्याम सुंदर संग खेलूँगी होली

 

तोरे पइयाँ पड़ूँ, जो है मन मे कहूँ

कहो काहे डरूँ, तोरी होके रहूँ

मेरे मन की कली, अरे खिली रे खिली

चित्त लाग गई जो भी होनी थी हो ली

मैं तो श्याम सुंदर संग खेलूँगी होली

~ हज़रत शाह मंजूर आलम “कलंदर मौजशाही”

Comments

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. हुज़ूर साहब कमाल का लिखते थे। आदर एवं नमन!

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

आतिफ आउट सिद्धू पर बैंड

Ghazal Teri Tasveer Se Baat Ki Raat Bhar- Lyric- Safalt Saroj- Singer- P...