ब्रत में बड़ा झंझट है - हास्य

पत्नी तीज का निर्जल व्रत रहने वाली थी। पति से बोली-आपके लिए व्रत रख रही हूं। पति बोला-व्रत क्या रखना। बस अच्छे से पति से बातचीत किया करो, उसकी थोड़ी बातें माना करो। थोड़ा सम्मान दिया करो। हर बात में मीन-मेख न निकाला करो, हर बात पर सवाल मत किया करो। 
पत्नी ने थोड़ी देर सोचा, फिर बोली-नहीं जी, इसमें बड़ी झंझट है। मैं तो व्रत ही रहूंगी।😨

Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

आतिफ आउट सिद्धू पर बैंड

Ghazal Teri Tasveer Se Baat Ki Raat Bhar- Lyric- Safalt Saroj- Singer- P...