ROOH-E-SHAYARI
तुम्हारी याद की हम नौकरी बरसों से करते हैं !
कभी तो दीद की तनख्वाह हमको दीजिये साहब
- असद अजमेरी
- - - -
अपने अन्दर के बच्चे को हमेशा जिन्दा रखिए साहब
हद से ज़्यादा समझदारी, जिन्दगी को बेरंग कर देती है
- - - -
खता उनकी भी नहीं थी, वो भी क्या करते,
हजारों चाहने वाले थे, किस किस से वफा करते
- - - -
तुम्हें अपना कहने की तमन्ना थी दिल में
लबों तक आते-आते तुम
गैर हो गए !!
- - - -
रोज-रोज जलते हो, फिर भी खाक न हुए
अजीब है कुछ ख्वाब भी, बुझ
कर भी राख ना हुए
- - - -
कतरा कतरा मेरे हलक को तर करती है ,
मेरी रग रग में तेरी चाहत सफर करती है
- - - -
कपड़ों से तो पर्दा होता है
हिफाजत तो नजरों से
होती है
- - - -
लफ़्जों को बरतने का,सलीका ज़रूरी है गुफ़्तगू में,
गुलाब अगर कायदे से ना पेश हों, तो
काँटे चुभ जाते हैं.
- - - -
रोज़ मुहब्बत करना मेरा पेशा है !
दोस्त यही मजबूरी है इक शाइर की !!
- क़ासिद देहलवी
- - - -
Comments
Post a Comment