को वैक्सीन
: ब्राजील, मोरक्को, म्यांमार, बांग्लादेश, सऊदी अरब और दक्षिण अफ्रीका ने कोरोना वैक्सीन के लिए भारत को बयाना पकड़ा दिया है.
भारत के दरवाजे पर कोरोना वैक्सीन के लिए इस लम्बी लाइन को देख जर्मनी को चक्कर आ गए हैं.
जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल ने एक विशेष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पीएम मोदी को अपनी चिंता से अवगत कराया.
जर्मनी का कहना है भारत की अपनी लोकल डिमांड ही भीमकाय है. तिस पर उसके दरवाजे पर अन्य देशों की लाइन लग गई है. ऐसे में हमारा और अन्य यूरोपियन देशों का नंबर कब आएगा.
जर्मनी ने भारत से कहा है वो लोकल के साथ ग्लोबल मांग को भी सुनिश्चित करे. पीएम मोदी ने इसके लिए जर्मनी को आश्वस्त किया है..
कितना सुकून , संतोष ओर गौरव की अनुभूति होती ह ऐसी खबरें पढ़ कर दिल कर रहा ह की ...
I love you india
कोरोना वैक्सीन के डिब्बे पर संस्कृत में लिखा गया है
सर्वे_संतु_निरामया...अर्थात सबके स्वस्थ होने की कामना।
टीके का नाम भी मंगल टीका रखा है।
इतना विराट है हमारा सनातन धर्म जो सभी के निरोगी होने की कामना करता है ! धन्य है हमारे द्वारा चुनी हुई सरकार जो हमारे धर्म को और संस्कृति को सम्मान दे रही है ।🙏🙏
Comments
Post a Comment