Show Reel of Sunder Kand Organized By Rotary Clab Atulya, Kanpur on 26th...

रोटरी अतुल्य कानपुर के द्वारा ७२वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत की एकता और अखंडता के लिए सुंदर काण्ड का आयोजन किया गया जिसमे शहर के गणमान्य अतिथियों ने आ कर प्रभु राम की वंदना की | इस अवसर पर नव निर्वाचित विधायक श्री सलिल विश्नोई जी उपस्थित थे वहीँ रोटरी गवर्नर श्री डी. सी शुक्ला जी , श्री ओ.पी. अग्रवाल, श्री गुलशन धूपर जी आदि उपस्थित रहे | प्रस्तुत है कुछ यादगार फोटो की श्रंखला जिसे आप सब पसंद करेंगे | बैक ग्राउंड संगीत में सुप्रसिद्ध सुंदर काण्ड के साधक परम श्रद्धेय श्री अजय याज्ञिक जी के द्वारा पूर्व में गाई गई चौपाइयों और श्री राम वंदना को इस्तेमाल किया है | 
# +91 9984555545
कृपया इस विडिओ को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करने की कृपा करें एवं हमारे यू ट्यूब चैनल को लाइक व् सबस्क्राइब करने के कृपा करें !
https://youtu.be/RC8JQhDrPPA

Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

आतिफ आउट सिद्धू पर बैंड

Ghazal Teri Tasveer Se Baat Ki Raat Bhar- Lyric- Safalt Saroj- Singer- P...