SHAYARI

गुलाबों की तरह शबनम में अपना दिल भिगोते हैं ।
मोहब्बत करने वाले ख़ूबसूरत लोग होते हैं ।।
- बशीर बद्र
- - - -
जब भी मिले हम उन से उन्हों ने यही कहा
बस आज आने वाले थे हम आप की तरफ़
~बासिर सुल्तान काज़मी
- - - -
ग़ैर से मिलना तुम्हारा सुन के गो हम चुप रहे 
पर सुना होगा कि तुम को इक जहाँ ने क्या कहा 
~ क़ाएम चाँदपुरी
- - - -
वो जिसका तीर चुपके से जिगर के पार होता है
वो कोई गैर क्या अपना ही रिश्तेदार होता है
किसी  से अपने दिल की बात तू कहना ना भूले से
यहाँ ख़त भी थोड़ी देर में अखबार होता है.
Kumar Vishwas
- - - -
कुछ दबा रखें है जज्बात हमने कुछ सपने सजाये है
इश्क़ कर के उनसे आज हम कितने समय बाद मिलने आये है
- - - -
वो ज़हर देता तो सब की निगह में आ जाता 
सो ये किया कि मुझे वक़्त पे दवाएँ न दीं 
~अख़्तर नज़्मी
- - - -
मुझसे नफरत ही करनी है तो इरादे मजबूत रखना
जरा से भी चूके तो मोहब्बत हो जायेगी
- - - -
आजकल के लोग समझते कम, समझाते ज़्यादा हैं!
तभी तो मामलें सुलझते कम, उलझते ज़्यादा हैं!!
- - - -
आजमाना अपनी यारी को पतझड मैं दोस्त
सावन में तो हर पत्ता, हरा नजर आता है..
- - - -
दिल की बातें दूसरों से मत कहो लुट जाओगे
आज कल इज़हार के धंधे में है घाटा बहुत
~ शुजा ख़ावर
- - - - 
अपने मयार के नीचे मैं तो आने से रहा...
शेर भूखा हूँ मगर घास तो खाने से रहा.......
कर सको तो मेरी वफ़ा का यक़ीन कर लेना...
अब तो में चीर के दिल को दिखाने से रहा
- - - -
ख्यालातों के बदलने से भी निकलता है नया दिन
सूरज के चमकने से ही सवेरा नहीं होता
- - - -
ज़रा सी तेज़ चल रही है, आज ये बेचैन सांसें मेरी,
मैं तुझमे आ गया हूँ या मुझमे ही मौजूदगी है तेरी..!!
- - - -

Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

आतिफ आउट सिद्धू पर बैंड

Ghazal Teri Tasveer Se Baat Ki Raat Bhar- Lyric- Safalt Saroj- Singer- P...