SHAYARI
हवाएँ अगर मौसम का रुख बदल सकती हैं !
तो दुआएँ मुसीबत के हर पल बदल सकती हैं !
- - - -
गिरते हैं सह सवार ही मैदान-ए-जंग में !
वो तिफ्ल क्या गिरेंगे जो घुटनो के बल चले!!
- - - -
मुफ़्त में नहीं सीखा उदासी
में भी मुस्कराने का हुनर
बदले में ज़िन्दगी की हर ख़ुशी तबाह की है हमने
- - - -
हक़ीकत की भीड़ से कुछ
गुमशुदा सपने ढूँढ रहे हैं !
आज कल हम अपनो में कुछ अपने ढूँढ
रहे हैं !!
- - - -
बार बार रफू करता रहता हूँ,जिन्दगी की जेब !!
कम्बखत फिर भी, निकल
जाते हैं खुशियों के कुछ लम्हें !!
- - - -
उन लोगों से बहस करना बेकार है ,
जो अपने ही झूठ में विश्वास करते है।
- - - - -
एक के पास नमक है दुसरे
के पास मरहम है
तलाश दोनो को घाव की है
- - - -
आईने का किरदार कौन सा साफ़ होता है,
सामने जो भी आ जाये उसी के साथ होता है
- - - -
लफ़्ज़ों की दहलीज़ पर घायल ज़ुबान है
कोई तन्हाई से कोई
महफ़िल से परेशान है.
- - - -
छोड़ा नहीं है किसी को यलगारे वक्त ने
खजूर को भी छूआरा बनाके दम लिया
- - - -
तुमसा कोई नज़र नहीं आता !
दर बदर माँगना नहीं आता !
झोलियाँ सबकी भरती जाती हैं !
देने वाला नज़र नहीं आता !!
- - - -
गजब़ प्यास के मारे हैं हम दोनों इस जहां में
तुम्हारे सामने दरिया है और मेरे सामने तुम
- - - -
फिजाओं से उलझ कर एक हसीं यह राज़ जाना हैं !
जिसे कहतें हैं मोहब्बत वह नशा ही कातिलाना है !!
- - - -
बेकार बंदूकें ताने खड़ी है दुनियां
तबाह तो मुस्कराहट
भी करती हैं
- - - -
दिल से दिल हम-कलाम होता है!
- - - -
मुस्कुराना तो मेरी शख्सियत का एक हिस्सा है दोस्तों
तुम मुझे खुश समझ कर दुआओ में भूल मत जाना.
- - - -
खुदा से मिलती है सूरत मेरे महबूब की !
अपनी तो मोहब्बत भी हो जाती है और इबादत भी !!
- - - -
दास्तां सुनाऊं और मजाक बन जाऊं
बेहतर है मुस्कुराऊं और खामोश रह जाऊं
Comments
Post a Comment