Posts

Showing posts from October, 2020

पति पत्नी और सुंदर सीख

Image
  एक सुंदर सीख   एक पत्नी ने अपने पति से आग्रह किया कि वह उसकी छह कमियाँ बताए जिन्हें सुधारने से वह बेहतर पत्नी बन जाए. पति यह सुनकर हैरान रह गया और असमंजस की स्थिति में पड़ गया. उसने सोचा कि मैं बड़ी आसानी से उसे ६ ऐसी बातों की सूची थमा सकता हूँ , जिनमें सुधार की जरूरत थी और ईश्वर जानता है कि वह ऐसी ६० बातों की सूची थमा सकती थी , जिसमें मुझे सुधार की जरूरत थी. परंतु पति ने ऐसा नहीं किया और कहा - ' मुझे इस बारे में सोचने का समय दो , मैं तुम्हें सुबह इसका जबाब दे दूँगा. ' पति अगली सुबह जल्दी ऑफिस गया और फूल वाले को फोन करके उसने अपनी पत्नी के लिए छह गुलाबों का तोहफा भिजवाने के लिए कहा जिसके साथ यह चिट्ठी लगी हो , " मुझे तुम्हारी छह कमियाँ नहीं मालूम , जिनमें सुधार की जरूरत है. तुम जैसी भी हो मुझे बहुत अच्छी लगती हो." उस शाम पति जब आफिस से लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी दरवाज़े पर खड़ी उसका इंतज़ार कर रही थी , उसकी आंखौं में आँसू भरे हुए थे , यह कहने की जरूरत नहीं कि उनके जीवन की मिठास कुछ और बढ़ गयी थी। पति इस बात पर बहुत खुश था कि पत्नी के आग्रह के

जीवन तंत्र को समझो

Image
  अपने जीवन तंत्र को समझो...... 1- आमाशय घायल होता है जब आप प्रातः काल अल्पाहार नही करते हैं। 2- किडनी घायल होती है जब आप 24 घण्टे में 10 गिलास पानी नही पीते । 3- पित्ताशय घायल होता है जब आप रात्रि 11 बजे तक सोते नही है और सूर्योदय से पूर्व जागते नही हैं। 4- छोटी आंत घायल होती है जब आप ठंडा और बासी भोजन करते हैं। 5- बड़ी आंत घायल होती है जब आप बहुत तला भुना और मसालेदार भोजन करते हैं। 6- फेफड़े घायल होते हैं जब आप सिगरेट , और धुयें   आदि से प्रदूषित वातावरण में सांस लेते हैं। 7- लिवर घायल होता है जब आप बहुत भारी जंक , फ़ास्ट फ़ूड खाते हैं। 8- हृदय घायल होता है जब आप अपने भोजन में अधिक नमक और घी तेल खाते हैं। 9- अग्नाशय घायल होता है जब आप मीठी चीजे ज्यादा में खाते हैं क्योंकि वो स्वादिष्ट और सहज उपलब्ध हैं। 10- आंखे घायल होती हैं जब आप कम प्रकाश में मोबाईल और कम्प्यूटर स्क्रीन पर काम करते हैं। 11- मस्तिष्क घायल होता है जब आप नकारात्मक सोचने लगते हैं। 12- आत्मा घायल होती है जब आप नैतिकता के विरुद्ध कार्य करते हैं।   यह सभी अंग बाजार में उपलब्ध नही हैं। अच्छी तरह

PAAP KA GURU पाप का गुरु

Image
एक पंडितजी कई वर्षों तक काशी में शास्त्रों का अध्ययन करने के बाद अपने गांव लौटे । गांव के एक किसान ने उनसे पूछा, पंडितजी आप हमें यह बताइए कि पाप का गुरु कौन है ? प्रश्न सुन कर पंडितजी चकरा गए, क्योंकि भौतिक व आध्यात्मिक गुरु तो होते हैं, लेकिन पाप का भी गुरु होता है, यह उनकी समझ और अध्ययन के बाहर था ! पंडितजी को लगा कि उनका अध्ययन अभी अधूरा है, इसलिए वे फिर काशी लौटे फिर अनेक गुरुओं से मिले । मगर उन्हें किसान के सवाल का जवाब नहीं मिला । अचानक एक दिन उनकी मुलाकात एक वेश्या से हो गई। उसने पंडितजी से उनकी परेशानी का कारण पूछा, तो उन्होंने अपनी समस्या बता दी। वेश्या बोली, पंडितजी..! इसका उत्तर है तो बहुत ही आसान, लेकिन इसके लिए कुछ दिन आपको मेरे पड़ोस में रहना होगा। पंडितजी के हां कहने पर उसने अपने पास ही उनके रहने की अलग से व्यवस्था कर दी । पंडितजी किसी के हाथ का बना खाना नहीं खाते थे, नियम-आचार और धर्म के कट्टर अनुयायी थे, इसलिए अपने हाथ से खाना बनाते और खाते। इस प्रकार से कुछ दिन बड़े आराम से बीते, लेकिन सवाल का जवाब अभी नहीं मिला। एक दिन वेश्या बोली, पंडितजी…! आपको बहुत तकलीफ होती है ख

DIL SUKUN PATA HAI - दिल सुकून पाता है दर पे सर झुकाने से -Pradeep Sriva...

Image
दिल सुकून पाता है दर पे सर झुकाने से ख्वाजा अब न जायेंगे उठ के आस्ताने से कलाम - सूफ़ी संत हज़रत मंज़ूर आलम शाह ' कलंदर मौजशाही ' गायक - प्रदीप श्रीवास्तव व् साथी https://youtu.be/PYdsOMAJbKM

जीवन का आनंद है ,साठ साल के बाद

Image
                                                    ::- सेवानिवृति का आनंद -:: मजा रिटायरमेंट का ,सबसे है अनमोल | जो भी आपको बोलना ,बोलो दिल को खोल || - सब बंधन से मुक्त हो ,हो जाते आजाद , अपने मन की आप सब ,कर सकते हैं बात || - नही तबादले की फिक्र,नहीं फटाफट टूर | इस किचकिच से सदा को ,हो जाते हैं दूर || - खुले मंच पर बोलिये ,खूब ठोकिये ताल | बांका हो सकता नहीं ,कभी एक भी बाल || - बाद रिटायरमेंट के ,जो करते हैं याद | वे ही सच्चे मित्र हैं ,इस दुनियां में आज || नही मांगना किसी से ,कोई भी सी एल । और नही अब चाहिये ,कोई भी ई एल ।। - नही जी हजूरी किसी की ,हुआ टेंशन दूर । खूब पेंशन मिल रही ,है चैहरे पर नूंर ।। - नही किसी का फोन है ,नहीं किसी की डांट । अपने घर में मस्त हैं ,करते पूजा पाठ ।। - चमचागिरी से मुक्त हैं ,अब हम हैं आजाद । बदला ‐ बदला हुआ है ,जीवन का अंदाज ।। - आफिस की चिन्ता नहीं, नहीं काम का बोझ । नारायण भगवान की ,पूजा करिये रोज || - अपना आफिस बन गया ,अब अपना परिवार | हर दिन अब तो हो गया ,छुट्टी का इतवार ।। - एक साथ घ

बोलो बोलो रे कांवरिया, बोलो जय जय भोले नाथ

Image
  SHIV BHAJAN बोलो बोलो रे कांवरिया , बोलो जय जय भोले नाथ , मुश्किल होगी ना डगरिया , बोलो जय जय भोले नाथ। - - - - देखो न तुम , पाँव के छाले , साथ हैं तेरे डमरू वाले , पार्वती भी हैं साथ - २ बोलो जय जय भोले नाथ , बोलो बोलो रे कांवरिया , बोलो जय जय भोले नाथ , - - - - कांधे पे है शिव की कांवर , जिसमे गंगा जल की गागर , चलना है दिन रात - २ बोलो जय जय भोले नाथ , बोलो बोलो रे कांवरिया , बोलो जय जय भोले नाथ , - - - - शिव की लगन है मन में लागी , प्यासी अँखियाँ , रह रह जाएगी , मिलजुल के इक साथ - २ बोलो जय जय भोले नाथ , बोलो बोलो रे कांवरिया , बोलो जय जय भोले नाथ , - - - - चाहे आंधी तूफां आये , भक्तों तुमको रोक ना पाय , सावन की बरसात - २ बोलो जय जय भोले नाथ , बोलो बोलो रे कांवरिया , बोलो जय जय भोले नाथ , - - - - गीतकार - सुशील कानपुरी ( कॉपी राइट - प्रदीप श्रीवास्तव )

श्याम ने बंसुरिया पे ऐसा राग छेड़ा है,

Image
  श्याम ने बंसुरिया पे ऐसा राग छेड़ा है , होश अब नहीं आता बेख़ुदी ने घेरा है। - - - - आपके अलावा कुछ अब नज़र नहीं आता , कुछ नहीं रहा मेरा हाल अब ये मेरा है। - - - - फिर नहीं बढ़ा आगे देख कर उन्हें शायद , आज तक वहीँ दिल का शाम और सवेरा है। - - - - मैं हूँ उनका सौदाई मेरे दिल की दुनिया में , यार की मोहब्बत है यार का बसेरा है। - - - - रंग कोई दुनिया का दिल को अब नहीं भाता , उसने अपनी उल्फ़त का ऐसा रंग फेरा है।   ~ हज़रत मंज़ूर आलम शाह ' कलंदर मौजशाही '

जज़बाती शेर -1 JAZBATI SHER - Pradeep Srivastava , Ghazal Singer

Image
वो शायरी जिन्हे सुन कर आप कुछ सोचने पर मजबूर हो जाएँ | ज़रूर सुने | जज़बाती शेर -1 प्रस्तुतकर्ता प्रदीप श्रीवास्तव # + 91 9984555545 https://youtu.be/ 5 fohEszD 1 R 4

नवरात्रि की सातवीं देवी कालरात्रि की पावन कथा

Image
  नवरात्रि की सातवीं देवी कालरात्रि की पावन कथा   •   मां दुर्गा की सातवीं शक्ति कालरात्रि के नाम से जानी जाती है जिनके शरीर का रंग घने अंधकार की तरह एकदम काला है। नाम से ही जाहिर है कि इनका रूप भयानक है। •   सिर के बाल बिखरे हुए हैं और गले में विद्युत की तरह चमकने वाली माला है। •   अंधकारमय स्थितियों का विनाश करने वाली शक्ति हैं कालरात्रि। काल से भी रक्षा करने वाली यह शक्ति है। •   इस देवी के तीन नेत्र हैं। ये तीनों ही नेत्र ब्रह्मांड के समान गोल हैं। इनकी सांसों से अग्नि निकलती रहती है। •   ये गर्दभ की सवारी करती हैं। ऊपर उठे हुए दाहिने हाथ की वर मुद्रा भक्तों को वर देती है। •   दाहिनी ही तरफ का नीचे वाला हाथ अभय मुद्रा में है। यानी भक्तों हमेशा निडर , निर्भय रहो। •   बाईं तरफ के ऊपर वाले हाथ में लोहे का कांटा तथा नीचे वाले हाथ में खड्ग है। इनका रूप भले ही भयंकर हो लेकिन ये सदैव शुभ फल देने वाली मां हैं। •   इसीलिए ये शुभंकरी कहलाईं अर्थात् इनसे भक्तों को किसी भी प्रकार से भयभीत या आतंकित होने की कतई आवश्यकता नहीं। •   कालरात्रि की उपासना करने से ब्रह्मांड की सारी स

मनुष्य जन्म बड़ी मुश्किल से मिला है

Image
  मादा बिच्छू की मृत्यु बहुत बहुत बहुत ही दु:खदायी रूप में होती है!! नीचे दिया गया चित्र एक मादा बिच्छु का है , इसकी अस्थिमज्जा पर मौजूद ये इसके बच्चे हैं , ये सभी बच्चे जन्म लेते ही अपनी मां की पीठ पर बैठ जाते हैं और अपनी भूख मिटाने हेतु तुरंत ही अपनी माँ के शरीर को ही खाना प्रारम्भ कर देते हैं , और तब तक खाते हैं जब तक कि उसकी केवल अस्थियां ही शेष ना रह जाए। वो तड़पती है , कराहती है , लेकिन ये पीछा नहीं छोड़ते , और ये उसे पलभर में नहीं मार देते बल्कि कई दिनों तक यह मौत से बदतर असहनीय पीड़ा को झेलती हुई दम तोड़ती है। मादा बिच्छु की मौत होने पश्चात् ही ये सभी उसकी पीठ से नीचे उतरते हैं लख चौरासी के कुचक्र में ऐसी असंख्य योनियां हैं , जिनकी स्थितियां अज्ञात हैं , कदाचित् इसीलिए भवसागर को अगम और अपार कहा गया है। ऋषिमत के मुताबिक यह भी मनुष्य योनि में किए गये कर्मों का ही भुगतान है। अर्थात् इन्सान इस मनुष्य जीवन में जो कर्म करेगा , नाना प्रकार   की असंख्य योनियों में इन कर्मों के आधार से ही उसे दुःख सुख मिलते रहेंगे। यह तय है   !!!   चलती चक्की देखकर दिया कबीरा रोय दोय पाट