BHAJAN - SAI RAM SAI RAM SAI RAM SUN LE सांई राम साईं राम साईं राम सुन ले,
SAI
RAM SAI RAM SAI RAM SUN LE
सांई राम साईं राम
साईं राम सुन ले,
आज पड़ गया है मुझे, तुझसे काम सुन ले।
- - - -
राम तू है श्याम तू है, सच्चा नाम तेरा,
पानी से दीप जला, ;ये था काम तेरा,
मेरे साईं, मेरे राम, मेरे श्याम सुन ले,
आज पड़ गया है मुझे, तुझसे काम सुन ले।
सांई राम साईं राम
साईं राम सुन ले,
- - - -
तेरा दास देख साईं, द्वार तेरे आया,
पास नही कुछ भी मेरे, कुछ भी नहीं लाया,
खाली हाथ आज आया, ये गुलाम सुन ले
आज पड़ गया है मुझे, तुझसे काम सुन ले।
सांई राम साईं राम
साईं राम सुन ले,
- - - -
तू यहाँ है, तू वहां है , तू कहाँ नहीं है,
तू है मेरे मन में
बाबा, ये
मुझे यक़ीं है,
तू है मेरे मन में, मन है चारो धाम सुनले
आज पड़ गया है मुझे, तुझसे काम सुन ले।
सांई राम साईं राम
साईं राम सुन ले,
- - - -
रचयिता - सुशील कानपुरी
( कॉपी राइट - प्रदीप श्रीवास्तव )
Comments
Post a Comment