मैनेजमेंट


 

मैनेजमेंट  : 

एक दिन एक कुत्ता  जंगल में रास्ता खो गया..

तभी उसने देखा, एक शेर  उसकी तरफ आ रहा है..

कुत्ते की सांस रूक गयी..

"आज तो काम तमाम मेरा..!"

 

He thought & applied A lesson of

MBA..

 

फिर उसने सामने कुछ सूखी हड्डियाँ पड़ी देखीं..

वो आते हुए शेर की तरफ पीठ कर के बैठ गया..

और एक सूखी हड्डी को चूसने लगा

और जोर-जोर से बोलने लगा..

 

"वाह ! शेर को खाने का मज़ा ही कुछ और है..

एक और मिल जाए तो पूरी दावत हो जायेगी !"

 

और उसने जोर से डकार मारी..

इस बार शेर सोच में पड़ गया..

 

उसने सोचा-

"ये कुत्ता तो शेर का शिकार करता है ! जान बचा कर भागने में ही भलाई है !"

और शेर वहां से जान बचा कर भाग गया..

पेड़ पर बैठा एक बन्दर यह सब तमाशा देख रहा था..

उसने सोचा यह अच्छा मौका है,

शेर को सारी कहानी बता देता हूँ ..

शेर से दोस्ती भी हो जायेगी

और उससे ज़िन्दगी भर के लिए जान का खतरा भी दूर हो जायेगा..

वो फटाफट शेर के पीछे भागा..

कुत्ते ने बन्दर को जाते हुए देख लिया और समझ गया कि कोई लोचा है..

उधर बन्दर ने शेर को सारी कहानी बता दी कि कैसे कुत्ते ने उसे बेवकूफ बनाया है..

शेर जोर से दहाड़ा -

"चल मेरे साथ, अभी उसकी लीला ख़तम करता हूँ"..

और बन्दर को अपनी पीठ पर बैठा कर शेर कुत्ते की तरफ चल दिया..

 

Can you imagine the quick "management" by the DOG...?

 

कुत्ते ने शेर को आते देखा तो एक बार फिर उसके आगे जान का संकट आ गया,

मगर फिर हिम्मत कर कुत्ता उसकी तरफ पीठ करके बैठ गया l

 

He applied Another lesson of MBA ..

 

और जोर-जोर से बोलने लगा..

"इस बन्दर को भेजे 1 घंटा हो गया..

साला एक शेर को फंसा कर नहीं ला सकता !"

यह सुनते ही शेर ने बंदर को वहीं पटका और वापस पीछे भाग गया ।

 

शिक्षा 1 :मुश्किल समय में अपना आत्मविश्वास कभी नहीं खोएं..

शिक्षा 2 : हार्ड वर्क के बजाय स्मार्ट वर्क ही करें, क्योंकि यही जीवन की असली सफलता मिलेगी...

शिक्षा 3 : आपकी ऊर्जा, समय और ध्यान भटकाने वाले कई बन्दर* आपके आस-पास हैं, उन्हें पहचानिए और उनसे सावधान रहिये....

स्वस्थ रहिए...मस्त रहिए...व्यस्त रहिए...किन्तु... अस्त-व्यस्त न रहिए

Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

Kavi Gopal Ji Shukla_Yaad Rahey Patni Do Dhari Talwar Hai_याद रहे पत्नी ...

गुरुदेव मेट्रो स्टेशन,कानपुर से कानपुर यूनिवर्सिटी तक सड़क का बद्द्तर हाल...