BHAJAN - HEY MERE SHANKAR HEY MERE BHOLE NATH हे मेरे शंकर, हे मेरे भोले नाथ,


HEY MERE SHANKAR HEY MERE BHOLE NATH

हे मेरे शंकर, हे मेरे भोले नाथ,

आया हूँ भगवन मैं तेरे, द्धार ख़ाली हाथ।

हे मेरे शंकर, हे मेरे भोले नाथ

- - - -

मन में तू जो बस गया है,

मन हुआ काशी प्रभु,

जिस तरफ़  मैं देखता हूँ,

मुझको दिखता तू ही तू,

है तेरी किरपा हमेशा, मेरे साथ

हे मेरे शंकर, हे मेरे भोले नाथ

- - - -

तू धारा में तू  गगन में,

चाँद सूरज में भी तू,

बूँद में सागर में तू है,

तू हवा में है प्रभु

तीनो लोको में अलग है, तेरी बात

हे मेरे शंकर, हे मेरे भोले नाथ

- - - -

गंगाधर ो डमरू वाले,

मुझपे भी उपकार कर,

दे मुझे दर्शन मैं आया,

देखो तेरे द्धार पर,

हों विनायक और गौरा,साथ साथ

हे मेरे शंकर, हे मेरे भोले नाथ

- - - -

रचयिता - सुशील कानपुरी

( कॉपी राइट - प्रदीप श्रीवास्तव  )

 

Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

आतिफ आउट सिद्धू पर बैंड

Ghazal Teri Tasveer Se Baat Ki Raat Bhar- Lyric- Safalt Saroj- Singer- P...