ROOH-E-SHAYARI

मोहब्बत करने से फुरसत नहीं मिली दोस्तो,
वरना हम करके बताते नफरत किसको कहते हैं।
- - - -
शराब की बोतल सी हैं ये ईमानदारी,

कोई छोड़ता नहीं तो कोई छूता तक नहीं।
- - - -
हाँ मुझे रस्म-ए-मोहब्बत का सलीक़ा ही नहीं,

जा किसी और का होने की इजाज़त है तुझे।
- - - -
देख कर उसको तेरा यूँ पलट जाना,

नफरत बता रही है तूने इश्क बेमिसाल किया था।
- - - -
न मोहब्बत संभाली गई न नफरतें पाली गईं,

अफसोस है उस जिंदगी का जो तेरे पीछे खाली गई।
- - - -

Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

आतिफ आउट सिद्धू पर बैंड

Ghazal Teri Tasveer Se Baat Ki Raat Bhar- Lyric- Safalt Saroj- Singer- P...