SHAYARI

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है
- - - -
तुम्हें सलीक़ा सिखा देंगे शेर कहने का

हमारे साथ कोई रात जाग कर देखो।।
- - - -
एहसान किसी का वो रखते नहीँ मेरा भी चुका दिया

जितना खाया था नमक मेरा मेरे जख्मो पे लगा दिया
- - - -
रिश्ते काँच सरीख़े हैं, टूट कर बिखर ही जाते हैं  

समेटने की ज़हमत कौन करे, लोग काँच ही नया ले आते हैं
- - - -
उधर आ रहे हो तुम इतनी अदा से

इधर साँस रुक रुक के आ जा रही है
दुपट्टे को लहराओ यूँ ना हवा में
फ़रिश्तों के ईमान पर आ रही है
- - - -
मैं नादान था जो वफ़ा को तलाश करता रहा  

यह न सोचा के एक दिन अपनी साँस भी बेवफा हो जाएगी
- - - -
मिरा ज़मीर बहुत है मुझे सज़ा के लिए

तू दोस्त है तो नसीहत न कर ख़ुदा के लिए
शाज़ तमकनत
- - - -
दर्द-- दर्द ही रहा

सीधा भी लिखा,और उल्टा भी
- - - - 
लिख दूं किताबें तेरी मासूमियत पर फिर डर लगता है,

कहीं हर शख्स तेरा तलबगार ना हो जाये।
- - -
फिजाओ में भी आज फिर क्या रंग छाया है !

नीले आसमान में आज फिर सूरज निकल आया है !!
तू एक बार आज फिर मुस्कुरा दे !
तुझसे मिलने आज फिर एक नया सवेरा आया है !!
- - - -
कुछ गफलतें भी रक्खो हर रिश्ते में  

किसी को इतना मत जानो कि ज़ुदा हो जाये
- - - -
दुश्मन को भी सीने से लगाना नही भूले ।

हम अपने बुज़ुर्गों का ज़माना नही भूले ।।
- - - -
उस दौर की इतनी सी कसक दिल में है ऐ दोस्त

उस दौर के दुश्मन को भी सीने से लगा लूँ
- - - -
चाहे जो कोई भी बलात्कारी हो !

सब पर फरमाने फाँसी जारी हो !!
~सरफ़राज़ भारतीय
- - - -
महफ़िल में गले मिल के वो धीरे से कह गए

ये दुनिया की रस्म है इसे मोहब्बत न समझ लेना
- - - -
हर घड़ी तेरे ख़यालों में घिरा रहता हूँ ।

मिलना चाहूँ तो मिलूं ख़ुद से मैं तन्हा कैसे ।।
- नूर
- - - -
मैं ज़ख्म हूँ जाकर गले मिलूं कैसे ।

नमक से तर यहां सभी ने कपड़े पहने हैं ।
- - - -
यूँ हर किसी से न अब हाल ए बयान कीजिए !

दौर  ए   ज़ाहिर  में   सब  किरदार दोहरे  हैं !!
~अवनीश त्रिवेदी "अभय"
- - - -
पलटकर आऊंगा शाखों पे खुशबुएँ लेकर ।

खिजा की जद में हूं  मौसम जरा बदलने दो ।।
- - - -
नाम जुबाँ पर सुबह ओ शाम था ।

इक  तेरा   दीदार  चारो  धाम था ।।
इक  दुआ थी  रहमतों में  तेरे भी ।
आयतों  में   मेरे   तेरा   नाम  था ।।
~लक्ष्मण दावानी
- - - -
रहे न कुछ मलाल बड़ी शिद्दत से कीजिये

नफरत भी कीजिये तो ज़रा मोहब्बत से कीजिये.
- - - -
तुझसे जुड़ा हुआ, हर लम्हा लज़ीज़ है !

सब हैं अपने, पर तू सबसे अज़ीज़ है !!
- - - -
मर्द हो,तो तुम्हारी हैसियत का इतना तो रौब हो,

की बग़ल से गुजरे कोई औरत तो वो बेख़ौफ़ हो..
- - - -
अब ये न पूछना की..ये अल्फ़ाज़ कहाँ से लाता हूँ

कुछ चुराता हूँ दर्द दूसरों के,कुछ अपनी सुनाता हूँ
- - - -
वक्त गुज़र ही जाता है !

कुछ पाकर भी कुछ खोकर भी
- - - 

Comments

Popular posts from this blog

GHAZAL LYRIC- झील सी ऑंखें शोख अदाएं - शायर: जौहर कानपुरी

Ye Kahan Aa Gaye Hum_Lyric_Film Silsila_Singer Lata Ji & Amitabh ji

SUFI_ NAMAN KARU MAIN GURU CHARNAN KI_HAZRAT MANZUR ALAM SHAH