यह साल भी गुज़रा है तेरे प्यार की मानिन्द
आते हुए कुछ और था जाते हुए कुछ और
- - - -
गलती नीम या करैले की नहीं कि वे
कड़वे हैं,
खुदगर्ज तो ज़ुबां है जिसे सिर्फ
मीठा ही पसंद है।
- - - -
ख्वाहिशों ने ही भटकाए हैं जिंदगी के रास्ते वरना
रूह तो उतरी थी जमीं पर मंजिल का पता लेकर।।
- - - -
मेरे ऐब तो जमाने में उज़ागर है
फ़िक्र वो करें जिनके गुनाह परदे में है
- - - -
जो फ़ना हो जाऊँ तेरी चाहत में गुरूर मत करना
ये असर नही तेरे इश्क का मेरी दीवानगी का हुनर है
- - - -
ये जो रूके ठहरे से कदम हैं न..साहब
यही तेज़ रफ्तारी का सबब अता होंगे
- - - -
कहानी ख़त्म हुई और ऐसे ख़त्म हुई,
कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते हुए...
(रहमान फ़ारिस
- - - -
ताज्जुब न कीजियेगा गर कोई दुश्मन भी
आपकी खैरियत पूछ जाए,
ये वो दौर है जहाँ हर मुलाकात में
मकसद छुपे होते है !!
- - - -
चटखे हुए गिलास को ज़्यादा न
दाबिए,
यूँ आदमी की प्यास को
ज़्यादा न दाबिए !
ऐसा न हो कि खून ये दामन पे
जा लगे,
ज़ख़्मों के आसपास को
ज़्यादा न दाबिए..!🙏
(डॉ कुँवर बेचैन)
- - - -
Comments
Post a Comment