भारत-पाक एलओसी पर हाइटेक हुई सुरक्षा की तकनीक, सेना हाई अलर्ट पर
भारत-पाक के बीच युद्ध की स्थिति और घुसपैठ की आशंकाओं के
बीच सेना और बीएसएफ ने सीमा को अलर्ट कर दिया है। आईबी पर आधुनिक उपकरणों से
घुसपैठ की जांच की जा रही है,
जबकि एलओसी पर सीमा पार से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा
है।
सीमा पर लगी तारबंदी में 440 वोल्ट का करंट छोड़ा गया है।
ग्रामीणों को भी तारबंदी के नजदीक आने पर रोक लगा दी है। अंतरराष्ट्रीय
सीमा पर सुरक्षा बलों ने घुसपैठ रोकने के लिए सांबा, हीरानगर, जम्मू
सेक्टर के तरनाह, छाप, बेई, बसंतर, नाले
पर मोबाइल सुरक्षा बल को तैनात किया गया है।
सीमा और नियंत्रण रेखा दोनों पर ही रडार, नाइट
विजन कैमरा, तारबंदी
घुसपैठ रोकने में सहायक हो रही है। तरनाह व छप नाले से अक्सर होने वाली घुसपैठ को
रोकने के लिए बीएसएफ ने गंडोला कैमरा के साथ जवान को तैनात किया गया है।
इसमें नाले के दोनों तरफ भारतीय सीमा में गंडोला से मूवमेंट की जा रही है। इस मूवमेंट मेें गंडोला में बख्तरबंद केबिन में जवान नाइट विजन कैमरा लेकर सुरक्षा जांच कर रहा है। सुरक्षा जांच के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा के उस पार हो रही गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है।
इसमें नाले के दोनों तरफ भारतीय सीमा में गंडोला से मूवमेंट की जा रही है। इस मूवमेंट मेें गंडोला में बख्तरबंद केबिन में जवान नाइट विजन कैमरा लेकर सुरक्षा जांच कर रहा है। सुरक्षा जांच के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा के उस पार हो रही गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है।
BY COURTESY BBC
Comments
Post a Comment