ब्रेकिंग न्यूज़

शिवपाल यादव को मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने मंत्री  पद से बर्खास्त किया साथ में 4 और मंत्रियों को यू पी कैबनेट से बर्खास्त किया ।ओम प्रकाश सिंह, नारद राय , शादाब फतीमा व ओम प्रकाश सिंह भी मंत्रालय से बर्खास्त किये गए। घमासान तेज हो गया है। अब ऊंट किस तरफ बैठेगा ये वक़्त बतायेगा । मुलायम सिंह के घर पहुंचे शिवपाल यादव । अमर सिंह की करीबी जया प्रदा से मंत्री पद छीना । अखिलेश को अमरसिंह का कोई  भी करीबी पसंद नहीं । जो पिता पुत्र के बीच में दरार डालेगा उसे हम नहीं  छोड़ेंगे । यह भी उड़ती उड़ती खबर है की एक स्त्री का भी इन सबके पीछे हाथ है ।   
...............
लंका में महाभारत
*******

सौतेली माँ कर रही, फिर यूपी में 'गेम'
मुल्ला यम दशरथ बने, सुन टीपू पर 'क्लेम'
सुन टीपू पर 'क्लेम', कहें वनवास जाइए
अमर सिंह की चाल, सखा लंका जलाइए
कह सुरेश अब लगे 'गुप्तवा' खाई-खेली
किस युग में माँ बन पाई है माँ सौतेली ।।

सुरेश मिश्र
09869141831
09619872154

कानपुर विकास प्राधिकरण की एक तरफा कार्यवाही। सिर्फ़ एक पक्ष के लोगों की संपत्ति क्यों सील की जाती है । क्या प्राधिकरण को ग्वालटोली सिविल लाइंस एवं प्रेम नगर चौराहे से चमन गंज में बने और बनने वाली अनाधिकृ बहुमंजिले फ़्लैट नहीं दिखाई दे रहे हैं। सबसे अहम बात यह है कि डर की वजह से बिल्डर्स भी नहीं आवाज़ उठाते हैं और सत्य कहने और सुनने का साहस आम जनता में नहीं रहा ।
.............
                        ब्रेकिंग न्यूज़

शिवपाल यादव को मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने मंत्री  पद से बर्खास्त किया साथ में 4 और मंत्रियों को यू पी कैबनेट से बर्खास्त किया ।ओम प्रकाश सिंह, नारद राय , शादाब फतीमा व ओम प्रकाश सिंह भी मंत्रालय से बर्खास्त किये गए। घमासान तेज हो गया है। अब ऊंट किस तरफ बैठेगा ये वक़्त बतायेगा । मुलायम सिंह के घर पहुंचे शिवपाल यादव । अमर सिंह की करीबी जया प्रदा से मंत्री पद छीना । अखिलेश को अमरसिंह का कोई  भी करीबी पसंद नहीं । जो पिता पुत्र के बीच में दरार डालेगा उसे हम नहीं  छोड़ेंगे । यह भी उड़ती उड़ती खबर है की एक स्त्री का भी इन सबके पीछे हाथ है ।   

Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

आतिफ आउट सिद्धू पर बैंड

Ghazal Teri Tasveer Se Baat Ki Raat Bhar- Lyric- Safalt Saroj- Singer- P...