झाँसी-एस ओ ने महिला कॉन्स्टेबल को थप्पड़ मारा

झाँसी-एस ओ ने महिला कॉन्स्टेबल को मारा थप्पड़, एसएसपी के पास शिकायत दर्ज़ कराने पहुंची महिला कांस्टेबल ने मिडिया के सामने रोया अपना दुखड़ा, वीडियो वायरल हुआ । महिला कांस्टेबल आहत और फूट फुट कर रोई । जब महिला कांस्टेबल का इस तरह उत्पीडन स्वयं पुलिस करे तो सोचिये की आम जनता का क्या हाल होगा । इसकी जांच करवा कर दोषी अधिकारी पर कार्यवाही होनी चाहिए । 

Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

आतिफ आउट सिद्धू पर बैंड

Ghazal Teri Tasveer Se Baat Ki Raat Bhar- Lyric- Safalt Saroj- Singer- P...