पवन गुप्ता बनाए गए कांग्रेस के जोनल प्रभारी

पवन गुप्ता बनाए गए कांग्रेस के जोनल प्रभारी
कानपूर , 19 अक्टूबर। पूर्व महापौर प्रत्याशी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन गुप्ता को कांग्रेस पार्टी के प्रति की गई सेवाओं और निष्ठा को देखते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिती में कानपुर जोनल प्रभारी मनोनीत किया गया है।सांसद तथा समन्वय समिती के प्रदेश प्रभारी प्रमोद तिवारी ने 14/10/2016 को मनोनयन पत्र जारी किया। पवन गुप्ता पूर्व में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के चेयरमैन भी रह चुके हैं। कानपुर से वे 2012 में कांग्रेस की टिकट पे महापौर का चुनाव लड़ चुके हैं और उन्हें 2,50,000 मत भी मिले जो 2012 नगर निगम चुनाव में पूरे उत्तर प्रदेश में किसी भी कांग्रेस प्रत्याशी को प्राप्त सबसे ज़्यादा मत हैं। कानपुर जोनल प्रभारी पद पे रहते हुए उनको कानपुर  और ईलाहाबाद मंडल समेत कई मंडलों का प्रभार सौंपा गया है।पवन गुप्ता आर्यनगर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के आवेदक भी हैं। पवन गुप्ता ने इस मौके पे अपने ऊपर दिखाए गए भरोसे और विश्वास के लिए सोनिया गांधी,राहुल गांधी,राज बब्बर,गुलाम नबी आज़ाद और प्रमोद तिवारी को धन्यवाद देते हुए कहा कि जो ज़िम्मेदारी उनको पार्टी ने सौंपी है उसको पूर्ण निष्ठा से निभाते हुए 2017 में कांग्रेस पार्टी की सरकार उत्तरप्रदेश में बनवाएंगे।इस मौके पे सिद्धार्थ गुप्ता,साई रक्षा जैस्वाल,विनय पाण्डे,हुज़ूर आलम,मो रफीक,मेहफ़ूज़ मुमताज़,अब्दुल वहीद,मुन्ना मुख़्तार आदि ने हर्ष जताया औए मिष्ठान वितरण किया।

Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

आतिफ आउट सिद्धू पर बैंड

Ghazal Teri Tasveer Se Baat Ki Raat Bhar- Lyric- Safalt Saroj- Singer- P...