नई दिल्ली.यूएन में पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ को मुंहतोड़ जवाब देकर वुमन अफसर ईनाम गंभीर सुर्खियों में हैं। नवाज की स्पीच के बाद IFS अफसर ने कहा, ''कभी शिक्षा के लिए मशहूर तक्षशिला की धरती आज आईवी लीग ऑफ टैररिज्म बन गई है। दुनियाभर से ट्रेनिंग के लिए लोग (आतंकी) पाकिस्तान आते हैं।'' अमेरिका और पाक में चर्चा है कि जानबूझकर एक यंग वुमन को यूएन मिशन में भेजा गया। पाकिस्तान को कैसे दिया जवाब...
- यूएन में बोलते हुए नवाज शरीफ ने कश्मीर मुद्दे पर जमकर जहर उगला था। आतंकी बुरहान वानी को कश्मीर का युवा नेता तक बताया।
- फिर जवाब के अधिकार का इस्तेमाल कर यूएन में भारत के स्थाई मिशन की पहली सेक्रेटरी ई. गंभीर ने नवाज के आरोपों पर अपनी बात रखी।
- भारतीय अफसर ने कहा, '‘ह्यूमन राइट्स का सबसे बड़ा वायलेशन आतंकवाद है। जब इसे सरकारी नीति के तौर पर यूज किया जाता है तो ये एक युद्ध अपराध है।''
- ''भारत और बाकी देश आज पाकिस्तान की आतंकवाद को बढ़ावा देने की नीति का सामना कर रहे हैं, जिसके परिणाम हमारे क्षेत्र से परे तक फैले हैं।’'
- '‘आज भी हमने एक आतंकी संगठन के कमांडर के लिए पाक प्रधानमंत्री की ओर से दिए गए सपोर्ट की बात सुनी।’'
- ''अलकायदा का नेता ओसामा बिन लादेन सालों से पाकिस्तान में छिपा हुआ था। पाकिस्तान आईवी लीग ऑफ टैररिज्म बन गया है।''
दिल्ली की रहने वाली हैं ई. गंभीर
- अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाक को लताड़ लगाने वाली विदेश मंत्रालय की वह पहली अफसर हैं।
- 2005 में इंडियन फॉरेन सर्विस में आईं गंभीर की एजुकेशन जिनेवा में हुई। फैमिली दिल्ली में रहती है।
- 2008 से 2011 तक अर्जेंटीना में एम्बेसी संभाली। वे फिलहाल विदेश मंत्रालय में अंडर सेक्रेटरी हैं।

Comments

Popular posts from this blog

GHAZAL LYRIC- झील सी ऑंखें शोख अदाएं - शायर: जौहर कानपुरी

Ye Kahan Aa Gaye Hum_Lyric_Film Silsila_Singer Lata Ji & Amitabh ji

SUFI_ NAMAN KARU MAIN GURU CHARNAN KI_HAZRAT MANZUR ALAM SHAH