AMRIT VACHAN~ईश्वर ने सृष्टि की रचना करते समय तीन विशेष रचना की...
ईश्वर ने सृष्टि की रचना करते समय तीन विशेष रचना की...
1)-अनाज में कीड़े पैदा कर दिए,
वरना अमीर लोग इसका सोने और चाँदी की तरह संग्रह करते;
2)-मृत्यु के बाद देह (शरीर) में दुर्गन्ध उत्पन्न कर दी, वरना कोई अपने प्यारों को कभी भी जलाता या दफ़न नहीं करता;
3)-जीवन में किसी भी प्रकार के संकट या अनहोनी के साथ धैर्य और साहस दिया,वरना जीवन में निराशा और अंधकार ही रह जाता, कभी भी आशा, प्रसन्नता या जीने की इच्छा नहीं होती।
..................
खूबसूरत प्राणायाम
अपने भविष्य को
पूरी शक्ति से अपने भीतर खींचे...
अपने वर्तमान को
अपनी क्षमता अनुसार रोक कर रखें...
अपने भूतकाल को
पूरी ताकत से बाहर निकाल दें.....
यही है सर्वश्रेष्ठ जीवन योग...
1)-अनाज में कीड़े पैदा कर दिए,
वरना अमीर लोग इसका सोने और चाँदी की तरह संग्रह करते;
2)-मृत्यु के बाद देह (शरीर) में दुर्गन्ध उत्पन्न कर दी, वरना कोई अपने प्यारों को कभी भी जलाता या दफ़न नहीं करता;
3)-जीवन में किसी भी प्रकार के संकट या अनहोनी के साथ धैर्य और साहस दिया,वरना जीवन में निराशा और अंधकार ही रह जाता, कभी भी आशा, प्रसन्नता या जीने की इच्छा नहीं होती।
..................
खूबसूरत प्राणायाम
अपने भविष्य को
पूरी शक्ति से अपने भीतर खींचे...
अपने वर्तमान को
अपनी क्षमता अनुसार रोक कर रखें...
अपने भूतकाल को
पूरी ताकत से बाहर निकाल दें.....
यही है सर्वश्रेष्ठ जीवन योग...
Comments
Post a Comment