सपा सांसद मुनव्वर सलीम का PA फरहत हिरासत में
जासूसी केस में सपा सांसद
मुनव्वर सलीम का PA फरहत हिरासत
में
नई
दिल्ली.पाकिस्तानी हाई कमीशन से चल रहे जासूसी रैकेट में
शामिल चौथे आरोपी फरहत को शनिवार को यूपी से पकड़ा गया। दिल्ली पुलिस उससे पूछताछ
कर रही है। आरोपी सपा के राज्यसभा सांसद चौधरी मुनव्वर सलीम का PA बताया जा रहा है। बता दें कि गुरुवार
को दिल्ली चिड़ियाघर के पास पुलिस ने हाई कमीशन के वीजा अफसर महमूद अख्तर समेत तीन
जासूसों को पकड़ा था। महमूद आईएसआई का एजेंट था, जिसे जासूसी के मकसद से भारत भेजा गया था। 26/11 जैसा
हमला कराना चाहती थी I
मीडिया की खबरों
के मुताबिक महमूद अख्तर ने पुलिस से पूछताछ में दावा किया है कि उसे खुफिया
जानकारी इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) के एक ऑफिसर से मिली है।
पुलिस सूत्रों
का कहना है कि अख्तर की पूछताछ का वीडियो गुरूवार को उसे हाई कमीशन के अधिकारियों
को सौंपने से पहले बनाया गया था।
एक सीनियर पुलिस
अधिकारी ने बताया,
‘अख्तर से जब
उसके इनफॉर्मर और सोर्स के बारे में पूछा गया था तो उसने पाकिस्तान हाई कमिशन में
काम कर रहे एक और ISI
का एजेंट का नाम
बताया। इसके साथ ही इसरो के एक अधिकारी का भी नाम बताया जिसने बेहद सैंसटिव
जानकारी उसे दी।’
पुलिस सूत्रों
के मुताबिक अख्तर ने पाकिस्तान हाई कमीशन के आठ अधिकारियों का नाम लिया है। जिनके
बारे में उसका दावा है कि उन्हें ISI ने ट्रेनिंग दी है।
सूत्रों के
मुताबिक पूछताछ के दौरान ही पाक हाई कमीशन के अधिकारी चाणक्यपुरी स्थित दिल्ली
पुलिस के इटर स्टेट सेल ऑफिस पहुंच गए।
पुलिस का कहना
है कि अख्तर से कुछ ही समय के लिए पाक अधिकारियों के सामने पूछताछ की गई।
Comments
Post a Comment