ROOH E SHAYARI-मुझ पे हँसने की ज़माने को सज़ा दी जाए ! 

मुझ पे हँसने की ज़माने को सज़ा दी जाए ! 
मैं बहुत खुश हूँ ये अफ़वाह उड़ा दी जाए !!
...........
ऐ मेरे पाँव के छालों ज़रा लहू उगलो !
सिरफिरे मुझसे सफ़र के निशान माँगेगे !!
..........
ज़िन्दगी में भागे जा रहे हैं, कामयाबी की तलाश में !
सुकून से ही दूर जा रहे है,सुकून की तलाश मे !!

Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

आतिफ आउट सिद्धू पर बैंड

Ghazal Teri Tasveer Se Baat Ki Raat Bhar- Lyric- Safalt Saroj- Singer- P...