GHAZAL-CHAHT KO ANSUON KE BHANWAR SE BACHA LIYA- KRISHN KUMAR NAAZ

ग़ज़ल

चाहत को आँसुओं के भँवर से बचा लिया
अच्छा किया कि आपने मुझको मना लिया

उसने भी करलीं अपनी ख़ताएँ सभी क़ुबूल
मैंने भी बढ़के उसको गले से लगा लिया

फिर एक और दोस्त बनाया है आपने
फिर एक और आपने दुश्मन बना लिया

अहसान उसको याद दिला तो दिया मगर
ख़ुद को ही मैंने अपनी नज़र से गिरा लिया

दोनों तुनुकमिज़ाज थे, दोनों अना पसंद
आपस के रखरखाव ने रिश्ता बचा लिया

जीवन हो जैसे कोई सफ़र धूप-छाँव का
रोया कभी मैं और कभी मुस्कुरा लिया

चेहरों पे जिनके नाज़लिखा है मुहब्बतें
ज़हनों पे हैं निशान उन्हीं के सवालिया

- डा. कृष्णकुमार नाज़’, मुरादाबाद


संक्षिप्त परिचय
नाम - डा. कृष्णकुमार नाज़
जन्मतिथि - 10 जनवरी, 1961
जन्मस्थानग्राम कूरी रवाना, जनपद मुरादाबाद ;उ.प्र.द्ध
शिक्षा - एम.ए. (समाजशास्त्र, उर्दू व हिंदीद्), बी.एड., पी-एच.डी.
साहित्यिक गुरु- श्री कृष्णबिहारी नूरलखनवी 
पिता - श्री रामगोपाल वर्मा
प्रकाशित पुस्तकें-
1. इक्कीसवीं सदी के लिए (ग़ज़ल-संग्रह)
2. गुनगुनी धूप (ग़ज़ल-संग्रह)
3. मन की सतह पर (गीत-संग्रह)
4. जीवन के परिदृश्य (नाटक-संग्रह)
5. उगा है फिर नया सूरज (ग़ज़ल-संग्रह)
6. हिन्दी ग़ज़ल और कृष्णबिहारी नूर’, 
7. व्याकरण ग़ज़ल का।
संपादन - दोहों की चौपाल (देशभर के 110 दोहाकारों का संकलन, वाणी प्रकाशन दिल्ली द्वारा प्रकाशित)
लेखन विधाएँ- ग़ज़ल, गीत, दोहे, नाटक, समीक्षा, साक्षात्कार आदि।
पुरस्कार - 
1. राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान उ.प्र. लखनऊ द्वारा 51000/- की धनराशि सहित डा. शिवमंगल सिंह सुमनपुरस्कार। 
2. साहित्यिक संस्था बाबूजी का भारत मित्रनारनौल (हरियाणा) द्वारा स्व. दमयंती यादव स्मृति सम्मान-2013 प्रदान किया गया।
संप्रति - शासकीय सेवा
संपर्क - सी-130, हिमगिरि कालोनी, काँठ रोड, मुरादाबाद-244001 (उ.प्र.)
मोबाइल - 99273-76877; 98083-15744

Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

Kavi Gopal Ji Shukla_Yaad Rahey Patni Do Dhari Talwar Hai_याद रहे पत्नी ...

गुरुदेव मेट्रो स्टेशन,कानपुर से कानपुर यूनिवर्सिटी तक सड़क का बद्द्तर हाल...