GHAZAL - आप से प्यारा कोई नहीं है आपके हम दीवाने हैं ।~ डी सी पांडे "नज़र कानपुरी"

GHAZAL

आप से प्यारा कोई नहीं है आपके हम दीवाने हैं ।
आप हैं महफ़िल की इक शम्मा अहले वफ़ा परवाने हैं ॥
मैख़ाने की बात को छोड़ो आओ मेरे साथ चलो ।
उनकी आँखों को तो देखो आँखों में मैख़ाने हैं ॥
मेरी मोहब्बत ने ए क़ासिद इतना उन्हें मजबूर किया ।
उनका भी ये पहला ख़त है, और अभी ख़त आने हैं ॥  
अबके न जाने सहने-चमन का कैसा निज़ामे-साक़ी है ।
जामो सुबू सब बिखरे पड़े हैं टूटे हुए पैमाने हैं ॥
हमको नज़र अब इस दुनिया के दैरो हरम से क्या निस्बत ।
सबसे जुदा हम अहले वफ़ा के अपने इबादत ख़ाने हैं ॥

~ डी सी पांडे "नज़र कानपुरी"
परिचय
डी सी पांडे
 (आई पी यस,आई जी (सेवानिवृत)
ग़ज़ल संग्रह: दस्तक
दहलीज़ दीदार

कैसेट: ख़्वाब  ( टी सिरीज़ )
एक चेहरा गुलाब सा "
एवार्ड:
जुगनू एवार्ड, नई दिल्ली
कलाश्री , लखनऊ
सेतु एवार्ड, वाराणसी,
काशी  रतन , वाराणसी
नज़ीर एवार्ड
यू पी उर्दू अकादमी एवार्ड
जौहर अकादमी
सर अल्लामा इक़बाल एवार्ड
उर्दू अदब एवार्ड
रंगकर्मी एवार्ड
फ़िराक़ गोरखपुरी एवार्ड


Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

आतिफ आउट सिद्धू पर बैंड

Ghazal Teri Tasveer Se Baat Ki Raat Bhar- Lyric- Safalt Saroj- Singer- P...