Posts

Showing posts from October, 2016

पाक ने सीमा पर लगाई तोपें

पाक ने सीमा पर लगाई तोपें और एंटी एयरक्राफ्ट गन , 4 हजार सैनिकों की भी तैनाती अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के उस पार पाकिस्तानी फौज की हलचल तेज होने से भारतीय सेना और बीएसएफ की चौकसी दिन रात बढ़ गई है। पाकिस्तान ने कठुआ से अखनूर-राजोरी-पुंछ सीमा तक रेंजरों , सेना और तोपों की तैनाती की है | सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक , भारतीय सेना का मुंहतोड़ जवाब , हीरानगर सेक्टर में सात रेंजर ढेर होने से पाकिस्तान आक्रामक तेवर अपनाने की रणनीति पर काम कर रहा है। भारतीय सीमा से निकट देवरा , हेड मेराला , मीरपुर समेत राजोरी-पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने अपनी ब्रिगेड शिफ्ट कर दी हैं , जिनमें टैंकों और तोपें भी शामिल हैं | अखनूर सेक्टर में पैदल सेना की ब्रिगेड तैनात की गई है। इन ब्रिगेड की चार यूनिटों में करीब चार हजार सैनिक हैं। पाकिस्तानी सेना ने अपने सैनिकों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। पाकिस्तान ने यूनिटों में तोपखाने भी लगाए हैं।  

सपा सांसद मुनव्वर सलीम का PA फरहत हिरासत में

Image
जासूसी केस में सपा सांसद मुनव्वर सलीम का PA फरहत हिरासत में नई दिल्ली.पाकिस्तानी हाई कमीशन से चल रहे जासूसी रैकेट में शामिल चौथे आरोपी फरहत को शनिवार को यूपी से पकड़ा गया। दिल्ली पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। आरोपी सपा के राज्यसभा सांसद चौधरी मुनव्वर सलीम का PA बताया जा रहा है। बता दें कि गुरुवार को दिल्ली चिड़ियाघर के पास पुलिस ने हाई कमीशन के वीजा अफसर महमूद अख्तर समेत तीन जासूसों को पकड़ा था। महमूद आईएसआई का एजेंट था , जिसे जासूसी के मकसद से भारत भेजा गया था।   26/11 जैसा हमला कराना चाहती थी I मीडिया की खबरों के मुताबिक महमूद अख्तर ने पुलिस से पूछताछ में दावा किया है कि उसे खुफिया जानकारी इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन ( ISRO) के एक ऑफिसर से मिली है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि अख्तर की पूछताछ का वीडियो गुरूवार को उसे हाई कमीशन के अधिकारियों को सौंपने से पहले बनाया गया था। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया , ‘ अख्तर से जब उसके इनफॉर्मर और सोर्स के बारे में पूछा गया था तो उसने पाकिस्तान हाई कमिशन में काम कर रहे एक और ISI का एजेंट का नाम बताया। इसके साथ ही इसरो के एक अधिक

CHISHTI RAJ DULARE RE MAIN WARI BABA-HUZUR SAHEB

Image
CHISHTI RAAJ DULARE RE MAIN VAARI BABA चिश्ती राज दुलारे रे मैं वारी बाबा ! अर्शे बरीं के तारे रे मैं वारी बाबा !! रात अंधेरी के उजियारे ,  जैसे चमकैं चाँद सितारे ! वैसे ताज हमारे रे मैं वारी बाबा !! दुखियों का दुःख हरने वाले ,  बिपदा में काम आने वाले ! सच्चे साथ सहारे रे  मैं वारी बाबा !! इनको देख के सुख उपजे और दूर बला सब भागे ! ऐसे नाथ हमारे रे मैं वारी बाबा !! सदा सदा सुख दुःख के साथी ,  वही हमारे काबा काशी ! दिल बस उन्हें पुकारे रे मैं वारी बाबा !! ~  हुज़ूर साहेब
समाजवादी पार्टी की  पारिवारिक या राजनैतिक  कलह डॉ नीलम महेंद्र उप्र की   राजनीति   इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है । सत्ता की कुर्सी पर   अखिलेश   हैं लेकिन चाबी   मुलायम   सिंह के पास है। यह सत्ता की लड़ाई तो है ही पर विचारों की लड़ाई भी है । जहाँ एक तरफ अखिलेश को अपने काम और विकास पर पूरा भरोसा है उप्र की जनता का सामना वे इसी आधार पर करना चाह रहे हैं वहीं दूसरी तरफ मुलायम सिंह अपने चुनावी अंकगणित एवं बाहुबल पर यकीन रखते हैं। वे जानते हैं इस देश में चुनाव कैसे जीते जाते हैं केवल काम और विकास के आधार पर चुनाव जीतना तो उनके परिकल्पना से परे है। अखिलेश के काम से ज्यादा भरोसा उन्हें शिवपाल के जातीय गणित और मुखतार अंसारी के बाहुबल पर है। जबकि अखिलेश अपने द्वारा चार साल तक प्रदेश में किए गए कार्यों को जनता के सामने रखकर वोटों की अपेक्षा कर रहे हैं । वे कह भी चुके हैं कि इम्तिहान मेरा है टिकट बाँटने का अधिकार मुझे ही मिलना चाहिए जो कि काफी हद तक सही भी है। लेकिन नेताजी का कहना कि काम करने के लिए सत्ता में होना आवश्यक होता है लेकिन सत्ता में रहने के लिए काम करना आवश्यक
समाजवादी पार्टी की  पारिवारिक या राजनैतिक  कलह डॉ नीलम महेंद्र उप्र की   राजनीति   इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है । सत्ता की कुर्सी पर   अखिलेश   हैं लेकिन चाबी   मुलायम   सिंह के पास है। यह सत्ता की लड़ाई तो है ही पर विचारों की लड़ाई भी है । जहाँ एक तरफ अखिलेश को अपने काम और विकास पर पूरा भरोसा है उप्र की जनता का सामना वे इसी आधार पर करना चाह रहे हैं वहीं दूसरी तरफ मुलायम सिंह अपने चुनावी अंकगणित एवं बाहुबल पर यकीन रखते हैं। वे जानते हैं इस देश में चुनाव कैसे जीते जाते हैं केवल काम और विकास के आधार पर चुनाव जीतना तो उनके परिकल्पना से परे है। अखिलेश के काम से ज्यादा भरोसा उन्हें शिवपाल के जातीय गणित और मुखतार अंसारी के बाहुबल पर है। जबकि अखिलेश अपने द्वारा चार साल तक प्रदेश में किए गए कार्यों को जनता के सामने रखकर वोटों की अपेक्षा कर रहे हैं । वे कह भी चुके हैं कि इम्तिहान मेरा है टिकट बाँटने का अधिकार मुझे ही मिलना चाहिए जो कि काफी हद तक सही भी है। लेकिन नेताजी का कहना कि काम करने के लिए सत्ता में होना आवश्यक होता है लेकिन सत्ता में रहने के लिए काम करना आवश्यक
Image
सुप्रभात, लोग अफ़सोस से कहते हैं कि कोई किसी का नहीं ! लेकिन कोई यह नहीं सोचता कि हम किसके हुए !!   

साहेब स्मृति फाउंडेशन- प्रथम राष्ट्रीय कवि सम्मलेन 15.10.2016-शायर के. के. सिंह "मयंक" अपना कलाम पेश करते हुए

Image
साहेब स्मृति फाउंडेशन की तरफ़ से प्रथम राष्ट्रीय कवि सम्मलेन एवं मुशायरे में दिनांक 15.10.2016 को सुप्रसिद्ध शायर जनाब के. के. सिंह "मयंक" अपना कलाम पेश करते हुए : - ***   ख़ामोश समंदर ठहरी हवा तूफां की निशानी होती है ! डर और ज़ियादा लगता है जब नाव पुरानी होती है !! अनमोल बुज़ुर्गों की बातें , अनमोल बुज़ुर्गों का साया ! उस चीज़ की क़ीमत मत पूछो जो चीज़ पुराणी होती है !! ~ के. के. सिंह मयंक *** क्या कहा तुमने अंधेरों को मिटाना छोड़ दें ! आँधियों के ख़ौफ़ से दीपक जलाना छोड़ दें !! फ़र्ज़ जो अपना है क्या उसको निभाना छोड़ दें !   चार दिन की ज़िन्दगी है मुस्कराना छोड़ दें !! ~ के. के. सिंह मयंक *** हर ख़ुशी पे छा गए ग़म , आप के जाने के बाद ! कितने तन्हा हो गए हम , आपके जाने के बाद !! आपकी फुरक़त की घड़ियाँ काटती कटती नहीं ! वक़्त की रफ़्तार  है कम , आपके जाने के बाद !! ~ के. के. सिंह मयंक *** समंदर को लहर नदिया को धारा कौन देता है ! भंवर में नाख़ुदा हो तो किनारा कौन देता है !! ये तेरी शान-ए-रहमत है वगरना तेरी दुनिया में ! सहारा देने वालों को इशारा कौन देता

रामगोपाल यादव - - 'अखि‍लेश का वि‍रोध करने वाले वि‍धानसभा का मुंह नहीं देख पाएंगे

Image
रामगोपाल यादव  ने लि‍खा-रथयात्रा वि‍रोधि‍यों के गले की फांस है - लेटर में रामगोपाल ने लिखा है- 'हम चाहते हैं कि‍ माननीय मुख्यगमंत्री अखि‍लेश के नेतृत्वम में उप्र में समाजवादी सरकार बने। वे चाहते हैं कि‍ हर हालत में अखि‍लेश यादव हारें।' - 'हमारी सोच पॉजीटि‍व है, उनकी नि‍गेटि‍व। माननीय मुख्य मंत्री के साथ वे लोग हैं जि‍न्हों ने पार्टी के लि‍ए खून बहाया, अपमान सहा। उधर वे लोग हैं जि‍न्होंनने हजारों करोड़ रुपया कमाया, व्यलभि‍चार कि‍या और सत्ताल का दुरुपयोग कि‍या।'  - 'जनता को भ्रमि‍त करने के लि‍ए कुछ लोग मध्यपस्थ‍ता करते हैं, बयानबाजी करते हैं। बहकावे में आने की जरूरत नहीं है। रथयात्रा वि‍रोधि‍यों के गले की फांस है। इस फांस को और शॉर्प करना है।' - 'अखि‍लेश का वि‍रोध करने वाले वि‍धानसभा का मुंह नहीं देख पाएंगे। न डरें, न वि‍चलि‍त हों। जहां अखि‍लेश, वहां वि‍जय।' मुलायम ने कहा था- रामगोपाल पर यकीन करना महंगा पड़ा - सूत्रों के मुताबिक, रामगोपाल यादव से मुलायम बेहद नाराज दिखे। मुलायम ने यहां तक कह दिया कि रामगोपाल पर भरोसा करना पार्टी को महंगा पड़
ब्रेकिंग न्यूज़ शिवपाल यादव को मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने मंत्री  पद से बर्खास्त किया साथ में 4 और मंत्रियों को यू पी कैबनेट से बर्खास्त किया ।ओम प्रकाश सिंह, नारद राय , शादाब फतीमा व ओम प्रकाश सिंह भी मंत्रालय से बर्खास्त किये गए। घमासान तेज हो गया है। अब ऊंट किस तरफ बैठेगा ये वक़्त बतायेगा । मुलायम सिंह के घर पहुंचे शिवपाल यादव । अमर सिंह की करीबी जया प्रदा से मंत्री पद छीना । अखिलेश को अमरसिंह का कोई  भी करीबी पसंद नहीं । जो पिता पुत्र के बीच में दरार डालेगा उसे हम नहीं  छोड़ेंगे । यह भी उड़ती उड़ती खबर है की एक स्त्री का भी इन सबके पीछे हाथ है ।    ............... लंका में महाभारत ******* सौतेली माँ कर रही, फिर यूपी में 'गेम' मुल्ला यम दशरथ बने, सुन टीपू पर 'क्लेम' सुन टीपू पर 'क्लेम', कहें वनवास जाइए अमर सिंह की चाल, सखा लंका जलाइए कह सुरेश अब लगे 'गुप्तवा' खाई-खेली किस युग में माँ बन पाई है माँ सौतेली ।। सुरेश मिश्र 09869141831 09619872154 कानपुर विकास प्राधिकरण की एक तरफा कार्यवाही। सिर्फ़ एक पक्ष के लोगों की

NURAIN FAIZABADI-HAMARA DAAMAN-E-DIL TAAR TAAR MILTA HAI

Image
साहेब  स्मृति  फाउंडेशन की तरफ़ से प्रथम राष्ट्रीय कवि सम्मलेन में शायर जनाब नुरैन फ़ैज़ाबादी अपना कलाम पेश करते हुए : हमारा दामने दिल तार तार मिलता है ।   बिछड़ते वक़्त वह जब बार बार मिलता है ॥   कोई तो हुस्न  यक़ीनन है तेरे चेहरे पर ।   जिसे भी देखो तेरा जा निसार मिलता है ॥   यह इल्तिजा है यूँ ही सामने रहो मेरे ।   तुम्हारी दीद से दिल को क़रार मिलता है ॥   तुम्हे जो देख के पीता हूँ  सादा पानी मैं ।   शराब से भी ज़्यादा ख़ुमार मिलता है ॥   ग़ज़ल में कुछ नहीं छोड़ा मेरे बुज़ुर्गों ने ।   ख़जाना अब तो समंदर के पर मिलता है ॥   यह इत्तिफ़ाक़ है या फिर नसीब है नुरैन ।   हर एक राह में मुझको गुबार मिलता है ॥   ~ नुरैन फ़ैज़ाबादी  

Amrit Wachan

Image
साहेब स्मृति फाउंडेशन की तरफ़ से प्रथम राष्ट्रीय कवि सम्मलेन में सुप्रसिद्ध शायर जनाब फ़ारूक़ जायसी अपना कलाम पेश करते हुए :   अपने बारे में जो सोचा तो समझ में आया । बुलबुला फूटता जो देखा तो समझ में आया ॥   वो हैं आकाश में धरती पे भी गिर सकते हैं । जब सितारा कोई टूटा तो समझ में आया ॥   कैसे हम ख़र्च करें कैसे हम बचा कर रखें । अपनी मेहनत से कमाया तो समझ में आया ॥   नम हो मिटटी तो किसी शक्ल में ढल सकती है । जब इसे चाक में रखा तो समझ में आया ॥   कैसे माँ बाप ने पाला था मशक्कत से हमें । अपने बच्चों को जो पाला तो समझ में आया ॥ ~ फ़ारूक़ जायसी

पवन गुप्ता बनाए गए कांग्रेस के जोनल प्रभारी

पवन गुप्ता बनाए गए कांग्रेस के जोनल प्रभारी कानपूर , 19 अक्टूबर। पूर्व महापौर प्रत्याशी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन गुप्ता को कांग्रेस पार्टी के प्रति की गई सेवाओं और निष्ठा को देखते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिती में कानपुर जोनल प्रभारी मनोनीत किया गया है।सांसद तथा समन्वय समिती के प्रदेश प्रभारी प्रमोद तिवारी ने 14/10/2016 को मनोनयन पत्र जारी किया। पवन गुप्ता पूर्व में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के चेयरमैन भी रह चुके हैं। कानपुर से वे 2012 में कांग्रेस की टिकट पे महापौर का चुनाव लड़ चुके हैं और उन्हें 2,50,000 मत भी मिले जो 2012 नगर निगम चुनाव में पूरे उत्तर प्रदेश में किसी भी कांग्रेस प्रत्याशी को प्राप्त सबसे ज़्यादा मत हैं। कानपुर जोनल प्रभारी पद पे रहते हुए उनको कानपुर  और ईलाहाबाद मंडल समेत कई मंडलों का प्रभार सौंपा गया है।पवन गुप्ता आर्यनगर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के आवेदक भी हैं। पवन गुप्ता ने इस मौके पे अपने ऊपर दिखाए गए भरोसे और विश्वास के लिए सोनिया गांधी,राहुल गांधी,राज बब्बर,गुलाम नबी आज़ाद और प्रमोद तिवारी को धन्यवाद देते हु

कानपुर विकास प्राधिकरण कर रहा है अवैध रूप से किसानो की जमींन पर कब्ज़ा

माननीय न्यायलय का आदेश के विरुद्ध कानपुर विकास प्राधिकरण कर रहा है  अवैध रूप से किसानो की जमींन पर कब्ज़ा आज दुपहर 2 बजे बर्रा 7 हाइवे से लगी जमींन पर कानपुर विकास प्राधिकरण  के अधिकारी दिला रहे थे अवैध रूप से दूसरी पार्टी को कब्ज़ा जिसका मुक दमा माननीय न्यायलय में चल रहा हे ।और माननीय न्यायलय की कॉपी को छुठ मानते हुए जबरन करने लगी कब्ज़ा जिसमे खुद दूसरी पार्टी कानपुर विकास प्राधिकरण भी हे । और प्रथम पक्छ लवली यादव व उनके परिवार जनो ने किया विरोध और कानपुर विकास प्राधिकरण  द्वारा कब्जे के समय जब पहुची P.N.I & GBN24 की टीम और पूछने परकानपुर विकास प्राधिकरण  के अधिकारियो ने किया मना की नहीं दिला रहे हे किसी को कब्ज़ा और कैमरे के सामने नहीं आये कानपुर विकास प्राधिकरण  के अधिकारी और कुछ ही पल में हुआ कानपुर विकास प्राधिकरण  काफिला गायब ।।

कानपुर विकास प्राधिकरण कर रहा है अवैध रूप से किसानो की जमींन पर कब्ज़ा

माननीय न्यायलय का आदेश के विरुद्ध कानपुर विकास प्राधिकरण कर रहा है  अवैध रूप से किसानो की जमींन पर कब्ज़ा आज दुपहर 2 बजे बर्रा 7 हाइवे से लगी जमींन पर कानपुर विकास प्राधिकरण  के अधिकारी दिला रहे थे अवैध रूप से दूसरी पार्टी को कब्ज़ा जिसका मुक दमा माननीय न्यायलय में चल रहा हे ।और माननीय न्यायलय की कॉपी को छुठ मानते हुए जबरन करने लगी कब्ज़ा जिसमे खुद दूसरी पार्टी कानपुर विकास प्राधिकरण भी हे । और प्रथम पक्छ लवली यादव व उनके परिवार जनो ने किया विरोध और कानपुर विकास प्राधिकरण  द्वारा कब्जे के समय जब पहुची P.N.I & GBN24 की टीम और पूछने परकानपुर विकास प्राधिकरण  के अधिकारियो ने किया मना की नहीं दिला रहे हे किसी को कब्ज़ा और कैमरे के सामने नहीं आये कानपुर विकास प्राधिकरण  के अधिकारी और कुछ ही पल में हुआ कानपुर विकास प्राधिकरण  काफिला गायब ।।