Dil Cheez Kyaa Hai AAp Meri Jaan Lijiye - ShaharyaaR
Dil
Cheez Kyaa Hai AAp Meri Jaan Lijiye
- ShaharyaaR
दिल
चीज़ क्या है, आप मेरी जान लीजिये
बस एक
बार मेरा कहा, मान लीजिये
इस
अंजुमन में आपको आना है बार बार
दीवार-ओ-दर
को गौर से पहचान लीजिये
माना
के दोस्तों को नहीं दोस्ती का नाज़
लेकिन
ये क्या के गैर का अहसान लीजिये
कहिये
तो आसमान को ज़मीन पर उतार लाएं
मुश्किल
नहीं है कुछ भी अगर ठान लीजिये
~ शहरयार Shahryar

Comments
Post a Comment