ROOH-E-SHAYARI ( AAJ KI SHAYARI)
1
इत्तिफ़ाक़
अपनी जगह ख़ुश-क़िस्मती अपनी जगह
ख़ुद
बनाता है जहाँ में आदमी अपनी जगह
2
दोस्त
कहता हूँ तुम्हें शाएर नहीं कहता 'शऊर'
दोस्ती
अपनी जगह है शाएरी अपनी जगह
- अनवर शऊर
3
जितना
चाहो उतना छुपा लो तुम इसे
एक
न एक दिन तो आम हो जाएगी
तेरे
नाम के कलमा को पढ़ते
पढ़ते
देखना
ज़िन्दगी की शाम हो जाएगी
- लक्ष्मण दावानी
4
बड़ी
लंबी गुफ्तगू करनी है ।
तुम
आना एक प्यारी सी जिंदगी ले कर ॥
5
यहाँ
लोग अपनी गलतियाँ नहीं मानते ।
किसी
को अपना क्या मानेगे ॥
6
मैं
तो चाहता हूँ हमेशा मासूम बने रहना ।
ये
जो जिंदगी है समझदार किए जाती है ॥
-
गुलज़ार
7
जिन्हे
नींद नहीं आती उन्ही को मालूम है ।
सुबह
आने मे कितने ज़माने लगते हैं ॥
8
मेरी
फ़ितरत मे नहीं उन परिंदों से दोस्ती करना ।
जिन्हे
हर किसी के साथ उड़ने का शौक है ॥
9
निगाहे-लुत्फ
से इक बार मुझको देख लेते हैं,
मुझे
बेचैन करना जब उन्हें मंजूर होता है ।
10
प्यार
का इक पल सुहाना चाहता हूँ
गम मिटा कर
मुस्कराना चाहता हूँ
दूर कर
के अँधेरे अब ज़िन्दगी से
आसमाँ पर जग
मगाना चाहता हूँ
- लक्ष्मण दावानी
11
गुफ़्तुगू
उनसे रोज़ होती है
मुद्दतों सामना
नहीं होता
- बशीर
बद्र
12
मतलबी
रिश्तेदारों से तो वो अजनबी बेहतर,
मोहब्बत
जहाँ से मिल जाये अपने घर जैसी !
- फिरोज़ खान अल्फ़ाज़
13
तू
मेरे क़त्ल की कोई नई तरकीब लेकर आ,
कि
मैंने क़ातिलों के घर में भी रह कर के देखा है
- फिरोज़ खान अल्फ़ाज़
14
कहाँ पर क्या 'हारना' है ये ज़ज्बात जिसके अंदर है !
चाहे दुनियाँ फकीर समझे फिर भी वो ही सिकंदर है !!
15
यही है ज़िंदगी कुछ ख़्वाब चंद उम्मीदें !
इन्हीं खिलौनों से तुम भी बहल सको तो चलो !!
16
बहुत छाले हैं उसके पैरों में !
कमबख़्त उसूलों पर चला होगा !!
- गुलज़ार
17
'सच' से ज्यादा
'अफवाह' पसंद करते लोग
अपनी 'झूठ' पर 'वाह-वाह'
पसंद करते लोग
18
पीछे बँधे हैं हाथ मगर शर्त है सफ़र !
किससे कहें के पाँव का काँटा निकाल दे।
19
बड़ी अजीब सी बादशाही है, दोस्तों के प्यार में ।
ना उन्होंने कभी कैद में रखा, न हम कभी फरार हो पाए !!
20
कैसे करूँ खुद को, तेरे मुकाबिल ऐ ज़िंदगी !
हम जब तक आदतें बदलते हैं, तू हालात बदल देती है ।।
21
झूठ बोलकर
तो मैं भी दरिया पार कर जाता
पर डूबो दिया मुझे सच बोलने की आदत ने
Comments
Post a Comment