ROOH-E-SHAYARI ( aaj ki shayari )
1
इतना एहसान तो हम पर वो ख़ुदारा करते
अपने हाथों से जिगर चाक हमारा करते
हम को तो दर्द-ए-जुदाई से ही मर जाना था
चंद रोज़ और न क़ातिल को इशारा करते
- ए जी जोश
2
दोस्त
कहता हूँ तुम्हें शाएर नहीं कहता 'शऊर'
दोस्ती
अपनी जगह है शाएरी अपनी जगह
- अनवर शऊर
3
जितना
चाहो उतना छुपा लो तुम इसे
एक
न एक दिन तो आम हो जाएगी
तेरे
नाम के कलमा को पढ़ते
पढ़ते
देखना
ज़िन्दगी की शाम हो जाएगी
- लक्ष्मण दावानी
4
बड़ी
लंबी गुफ्तगू करनी है ।
तुम
आना एक प्यारी सी जिंदगी ले कर ॥
5
यहाँ
लोग अपनी गलतियाँ नहीं मानते ।
किसी
को अपना क्या मानेगे ॥
6
मैं
तो चाहता हूँ हमेशा मासूम बने रहना ।
ये
जो जिंदगी है समझदार किए जाती है ॥
-
गुलज़ार
7
जिन्हे
नींद नहीं आती उन्ही को मालूम है ।
सुबह
आने मे कितने ज़माने लगते हैं ॥
8
मेरी
फ़ितरत मे नहीं उन परिंदों से दोस्ती करना ।
जिन्हे
हर किसी के साथ उड़ने का शौक है ॥
9
निगाहे-लुत्फ
से इक बार मुझको देख लेते हैं,
मुझे
बेचैन करना जब उन्हें मंजूर होता है ।
10
प्यार
का इक पल सुहाना चाहता हूँ
गम मिटा कर
मुस्कराना चाहता हूँ
दूर कर
के अँधेरे अब ज़िन्दगी से
आसमाँ पर जग
मगाना चाहता हूँ
- लक्ष्मण दावानी
11
गुफ़्तुगू
उनसे रोज़ होती है
मुद्दतों सामना
नहीं होता
- बशीर
बद्र
12
मतलबी
रिश्तेदारों से तो वो अजनबी बेहतर,
मोहब्बत
जहाँ से मिल जाये अपने घर जैसी !
- फिरोज़ खान अल्फ़ाज़
13
तू
मेरे क़त्ल की कोई नई तरकीब लेकर आ,
कि
मैंने क़ातिलों के घर में भी रह कर के देखा है
- फिरोज़ खान अल्फ़ाज़
14
कहाँ पर क्या 'हारना' है
ये ज़ज्बात जिसके अंदर है !
चाहे दुनियाँ फकीर समझे फिर भी वो ही सिकंदर है !!
15
यही है ज़िंदगी कुछ ख़्वाब चंद उम्मीदें !
इन्हीं खिलौनों से तुम भी बहल सको तो चलो !!
~निदा फ़ाज़ली
16
बहुत छाले हैं उसके पैरों में !
कमबख़्त उसूलों पर चला होगा !!
- गुलज़ार
17
'सच' से ज्यादा
'अफवाह' पसंद करते लोग
अपनी 'झूठ' पर 'वाह-वाह'
पसंद करते लोग
18
पीछे बँधे हैं हाथ मगर शर्त है सफ़र !
किससे कहें के पाँव का काँटा निकाल दे।
19
बड़ी अजीब सी बादशाही है, दोस्तों के प्यार में ।
ना उन्होंने कभी कैद में रखा, न हम कभी फरार हो पाए !!
20
कैसे करूँ खुद को, तेरे मुकाबिल ऐ ज़िंदगी !
हम जब तक आदतें बदलते हैं, तू हालात बदल देती है ।।
21
यूं तो कोई सुबूत नहीं है,कि कौन किसका क्या है!
ये दिल के रिश्ते तो बस, यकीन से चलते हैं!!
Comments
Post a Comment