ROOH-E-SHAYARI ( aaj ki shayari )



1

पहले नजरे उठायीं फिर जुल्फे लहराई , फिर धीरे से मुस्कुरा दिए !
बड़ा जालिम रुखसार था वो ,तीनो खंजर एक साथ चला दिए !!

2

मेरी गली से गुजरा पर घर तक नही आया ;

अच्छा वक्त भी करीबी रिश्तेदार निकला।

3

दिन किसी तरह से कट जाएगा सड़कों पे 'शफ़क़
शाम फिर आएगी हम शाम से घबराएँगे 
- फ़ारूक़ शफ़क़

4

'जमाल' हर शहर से है प्यारा वो शहर मुझ को 
जहाँ से देखा था पहली बार आसमान मैं ने 
- जमाल एहसानी

5

देखते हैं बे-नियाज़ाना गुज़र सकते नहीं !

कितने जीते इसलिए होंगे कि मर सकते नहीं !!

- महबूब ख़िज़ां

6

ढल जाती है हर चीज़ वक्त पे अपने !

एक दोस्ती है जो कभी बूढ़ी नहीं होती !!

7

बहुत मसरूफ रहने लगे हैं हम !

जबसे उनकी यादों का दफ़्तर खुला है !!

8

ज़ख़्म महकेंगे तो आहों में भी असर आएगा !

रफ़्ता-रफ़्ता शेर कहने का हुनर भी आएगा !!

9

अभी तो साथ चलना है समंदरों की लहरों मॆं !

किनारे पर ही देखेंगे किनारा कौन करता है !!

10

तुम मुकर जाओ अब खुदा केलिये !

मुझसे अब और इश्क़ नहीं होता !

11

हमारे पास जो कुछ था वो सब छीना मोहब्बत ने !!

मगर जो दर्द था पहले अभी तक वो सलामत है !!

~असद अजमेरी

12

वक्त भी चलता रहा, जिन्दगी सिमटती गई !

दोस्त बढ़ते गए लेकिन दोस्ती घटती गई !!

-13

तुम मुकर जाओ अब खुदा केलिये !

मुझसे अब और इश्क़ नहीं होता !!

14मिल जाता है दो पल का सुकून,

बंद आँखों की बंदगी में

वरना थोड़ा-थोड़ा परेशां तो,

हर शख़्स है अपनी जिंदगी में !

15

फलक देता है जिनको ऐश उनको गम भी होते हैं !
जहां बजते हैं नक्कारे वहां मातम भी होते हैं !!
-दाग

16

जिन्हे  चन्दन समझते थे वो साँपो के घराने हैँ  !

समझना है बड़ा मुश्किल कि अपने हैँ बेगाने हैँ  !!

वो बस्ती मे न घुस पाएं ,बस्ती ख़राब कर देंगे !

खुदा उनको वही रक्खे,जहां उनके ठिकाने हैं !!

~ निर्मल तिवारी

17

जश्न-ए-ज़िदगी में तो सभी हँसते हैं ए दोस्त !

लेकिन जिगर चाहिए तन्हाईयों में मुस्कुराने के लिये !!

18

लम्हा लम्हा उनकी याद का हमारे ज़हन में दर्ज़ है !

उनकी मोहोब्बत ही दिल का इलाज़ है, उनकी मोहोब्बत ही दिल का मर्ज़ है !!

19

लोगों को तब फ़र्क पड़ना शुरू हो जाता है !

जब आपको किसी बात से फ़र्क़ नहीं पड़ता !!

20

एक नींद है जो लोगों को रात भर नहीं आती !

और एक जमीर है जो हर वक़्त सोया रहता है !!

21

अधिक दूर देखने की चाहत में !

बहुत कुछ पास से गुजर जाता है !!

Comments

Popular posts from this blog

GHAZAL LYRIC- झील सी ऑंखें शोख अदाएं - शायर: जौहर कानपुरी

Ye Kahan Aa Gaye Hum_Lyric_Film Silsila_Singer Lata Ji & Amitabh ji

SUFI_ NAMAN KARU MAIN GURU CHARNAN KI_HAZRAT MANZUR ALAM SHAH