SUFI-ए शम्मा तेरी खातिर परवाने हज़ारों हैं-~ हज़रत मंज़ूर आलम शाह 'कलंदर मौजशाही'



AYE SHAMMA TERI KHATIR

 शम्मा तेरी खातिर परवाने हज़ारों हैं !
ये इश्क़ कम न होगा दीवाने हज़ारों हैं !!

हम कुछ नहीं कहते कि दुःख जायेगा दिल उनका !
वरना तो सुनाने को अफ़साने हज़ारों हैं !!

जब तक न मिले तुमसे ये प्यास नही बुझती !
कहने को तो दुनिया में मयख़ाने हज़ारों हैं !!

जाने भी दे ए दुनिया क्यों उसको डराती है !
दीवाने के रहने को वीराने हज़ारों हैं !!

रहना ए सनम दिल में ये दिल है तमन्नाई !
रहने के लिए यूँ तो बुतखाने हज़ारों हैं !!

~ हज़रत  मंज़ूर आलम शाह 'कलंदर मौजशाही'


Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

आतिफ आउट सिद्धू पर बैंड

Ghazal Teri Tasveer Se Baat Ki Raat Bhar- Lyric- Safalt Saroj- Singer- P...