कहाँ तो तय था चराग़ाँ हरेक घर के लिए - Dushyant Kumar


Kahan Tow Tay Tha Charagan - Dushyant Kumar

कहाँ तो तय था चराग़ाँ हरेक घर के लिए !
कहाँ चराग़ मयस्सर नहीं शहर के लिए !!

यहाँ दरख़्तों के साये में धूप लगती है !
चलो यहां से चलें और उम्र भर के लिए !!

न हो कमीज़ तो घुटनो से पेट ढँक ले !!
ये लोग कितने मुनासिब हैं इस सफर के लिए !!

ख़ुदा नहीं न सही आदमी का ख़्वाब सही !
कोई हसीन नज़ारा तो है नज़र के लिए !!

वो मुतमईन हैं कि  पत्थर पिघल नहीं सकता !
मैं बेक़रार हूँ आवाज़ में असर के लिए !!

तेरा निज़ाम है सिल दे ज़ुबान  शाइर की !
ये एहतियात ज़रूरी है बहर के लिए  !!

जियें तो अपने बग़ीचे में गुलमोहर के तले !
मरे तो ग़ैर की गलियों में गुलमोहर के लिए !!

~ दुष्यंत कुमार

Comments

Popular posts from this blog

GHAZAL LYRIC- झील सी ऑंखें शोख अदाएं - शायर: जौहर कानपुरी

Ye Kahan Aa Gaye Hum_Lyric_Film Silsila_Singer Lata Ji & Amitabh ji

SUFI_ NAMAN KARU MAIN GURU CHARNAN KI_HAZRAT MANZUR ALAM SHAH