HASAN QAZMI - YE SACH USKAA PATAA KOI NAHI HAI


ग़ज़ल


ये सच उसका पता कोई नहीं है,
न कह देना ख़ुदा कोई नहीं है !

हर एक गोशे में बातें है उसी की,
जिसे पहचानता कोई नहीं है !

ये किसने ग़म दिया किसने मसर्रत,
तुम्ही हो दूसरा कोई नहीं है !

लबों की मुस्कराहट देखते हैं,
दिलों में झाँकता  कोई नहीं है !

मुक़द्दर में भटकना ही लिखा है,
कहाँ ढूंढें पता कोई नहीं है !

- हसन क़ाज़मी

Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

Kavi Gopal Ji Shukla_Yaad Rahey Patni Do Dhari Talwar Hai_याद रहे पत्नी ...

गुरुदेव मेट्रो स्टेशन,कानपुर से कानपुर यूनिवर्सिटी तक सड़क का बद्द्तर हाल...