ROOH-E-SHAYARI
दुनिया फ़रेब करके हुनरमंद हो गई,
हम ऐतबार करके गुनाहगार हो गए ।
- - - -
इश्क़ न हुआ कोहरा हो जैसे !
तुम्हारे सिवा कुछ दिखता ही नहीं !!
- - - -
तू कैसा जज्बा है, ये अब इश्क-ए-खुदा जाने,
जिसने ढूंढा तेरा पता, वो खुद लापता हो गया ।
- - - -
पाबन्द रखना अपनी नजर कान जुबां को.
महज पेट की पाबन्दी से रोज़ा नहीं होता.
- - - -
यह नज़रिया है आजकल सबका,
खूबियाँ मेरी खामियाँ उसकी !
- - - -
चलते तो हैं वो साथ मेरे पर अंदाज़ देखिए !
जैसे कि इश्क़ करके वो एहसान कर रहे हैं !!
- - - -
तन्हाई में फ़रियाद तो कर सकता हूँ,
वीराने को आबाद तो कर सकता हूँ !
जब चाहूँ तुम्हे मिल नहीं सकता लेकिन,
जब चाहूँ तुम्हे याद तो कर सकता हूँ !!
- - - -
रोजे नमाजे और कुरान,
अल्लाह तेरा है एहसान,
तूने बढ़ा दी सब की शान,
आया है बन के मेहमान..
नूरे रमजान नूरे
रमजान.
- - - -
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है,
देखा है जबसे तुम्हे ऐ मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है
- - - -
आप ठोकरें खाकर भी नहीं गिरते तो,
समझ ले किसी की दुआओं का असर है।
- - - -
ये राहें ले ही जाएंगी, मंज़िल तक हौसला रख,
कभी सुना है कि
अंधेरे ने सवेरा होने नहीं दिया
- - - -
जो रोशनी में खड़े हैं वो
जानते ही नहीं,
हवा चले तो चिरागों
की जिंदगी क्या है
- - - -
Comments
Post a Comment