SUFI QALAM - AA HI GAYE MAIKHANE ME - आ ही गए जब मैख़ाने में जो होता है होने दो,


ही  गए जब मैख़ाने में जो होता है होने दो,
डूब के देखो पैमाने में जो होता है होने दो !

दिल का आलम मस्ती मस्ती हस्ती क्या है कैसी हस्ती,
भूल चुका सब मैख़ाने में जो होता है होने दो !

दस्ते जुनूं में साग़र आया मजनू को वीराना भाया,
मजनू बोला वीराने में जो होता है होने दो !

उस कूचे की राह पे जब निकलोगे तुम ख़ुद ही कह दोगे,
ले के चलो सर नज़राने में जो होता है होने दो !

दुनिया क्या समझेगी उसको वह क्या जाने उसमे क्या है,
जलवये दिल है बुतख़ाने में जो होता है होने दो !

हज़रत मंज़ूर आलम शाह
'कलंदर मौजशाही'

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

GHAZAL LYRIC- झील सी ऑंखें शोख अदाएं - शायर: जौहर कानपुरी

Ye Kahan Aa Gaye Hum_Lyric_Film Silsila_Singer Lata Ji & Amitabh ji

SUFI_ NAMAN KARU MAIN GURU CHARNAN KI_HAZRAT MANZUR ALAM SHAH