LYRIC - AAJ SE PAHLE AAJ SE ZYADA - FILM CHITCHOR - SINGER -YASUDAS


AAJ SE PAHLE AAJ SE ZYADA - FILM CHITCHOR
MUSIC & LYRIC - RAVINDRA JAIN
SINGER - YESUDAS

आज से पहले आज से ज़यादा - २
ख़ुशी आज तक नहीं मिले
इतनी सुहानी ऐसी मीठी - २
घड़ी आज तक नहीं मिली
आज से पहले
- - - -
इसको संजोग कहें या क़िस्मत का लेखा
हम जो अचानक मिले हैं
हे इसको संजोग कहें या क़िस्मत का लेखा
हम जो अचानक मिले हैं
मन चाहे साथी पाके, हम सबके चेहरे
देखो तो कैसे खिले हैं
ss तक़दीरों को जोड़ दे ऐसी
इन तक़दीरों  को जोड़ दे ऐसी
कड़ी आज तक नहीं मिली
आज से पहले ss
- - - -
सपना हो जाये वो पूरा, जो हमने देखा
ये मेरे दिल की दुआ है
हे ss सपना हो जाए पूरा जो हमने देखा
ये मेरे दिल की दुआ है
ये पल जो बीत रहे हैं, इनके नशे में
दिल मेरा गाने लगा है
ss इसी ख़ुशी को ढूढ़ रहे थे
हम इसकी ख़ुशी को ढूंढ रहे थे
यही आज तक नहीं मिली
आज से पहले आज से ज़्यादा
ख़ुशी आज तक नहीं मिली
आज से पहले ss











Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

आतिफ आउट सिद्धू पर बैंड

Ghazal Teri Tasveer Se Baat Ki Raat Bhar- Lyric- Safalt Saroj- Singer- P...